रोजा जलालपुर श्मशान घाट का रास्ता शीघ्र दुरुस्त करें, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने प्रोजेक्ट विभाग को दिए निर्देश

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने परियोजना विभाग से रोजा जलालपुर श्मशान घाट के खराब रास्ते को तत्काल दुरुस्त करने को कहा है। साथ ही अप्रूवल के डेढ़ माह बाद भी टेंडर जारी न करने पर जिम्मेदार इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ।

दरअसल, रोजा जलालपुर के ग्रामीणों ने सीओ से मिलकर श्मशान घाट के रास्ते को बनाने की मांग की थी। सीईओ ने परियोजना विभाग को श्मशान घाट के लिए शीघ्र ही रोड बनाने के निर्देश दिये थे। ग्रामीणों ने बताया था कि वहां फिलहाल खड़ंजा लगा हुआ है। पानी की निकासी न होने के कारण बारिश में रास्ते पर पानी भर जाता है। सीईओ के निर्देश पर परियोजना विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जायजा लिया और रोड और पानी निकासी के कार्य का प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया। प्राधिकरण के एसीईओ की तरफ से भी करीब 50 लाख रुपये के इस काम के लिए बीते 6 अगस्त को ही स्वीकृति दे दी गई। इसके बावजूद प्रोजेक्ट विभाग की तरफ से अब तक टेंडर जारी नहीं हो सका । ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए सीईओ नरेंद्र भूषण ने रोड व पानी निकासी की समस्या को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही महाप्रबंधक परियोजना से इस काम में लापरवाही बरतने वाले इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

Share