इन विकास कार्यो के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जारी किए 24.84 करोड़ रुपये के टेंडर

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेक्टर दो के ए व बी ब्लॉक की सड़कें जल्द दुरुस्त होंगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इनके री-सर्फेसिंग के लिए टेंडर निकाल दिए हैं। इसी तरह थापखेड़ा में 4, 6 व 10 फीसदी आवासीय भूखंडों के आसपास विकास कार्य जल्द कराए जाएंगे। गांवों व सेक्टरों से जुड़े ऐसे 19 कार्यों के लिए टेंडर जारी हुए हैं। इन कामों पर करीब 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित साइट ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान सेक्टर दो के निवासियों ने प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण से सड़कों की री-सर्फेसिंग कराने की मांग की थी। सीईओ ने उसी समय इन सड़कों को दुरुस्त करने के लिए परियोजना विभाग को निर्देशित किया था। परियोजना विभाग ने ऐसे 19 कार्यों के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। इन कार्यों पर 24.84 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस रकम से सेक्टर दो के ए व बी ब्लॉक की सड़कें रिपेयर करना, सिग्मा फोर के सामुदायिक केंद्र का मरम्मत, रोजा जलालपुर, साकीपुर, कैलाशपुर व गुलिस्तानपुर में इंटरलॉकिंग टाइल्स व सीसी रोड की मरम्मत, सेक्टर ओमीक्रॉन वन व गामा वन में किसानों के छह फीसदी आबादी भूखंडों का अवशेष विकास कार्य, सेक्टर म्यू टू में अफोर्डेबल मकानों की बाउंड्रीवॉल का अवशेष कार्य, ग्राम मलकपुर में सीसी रोड व ड्रेन का निर्माण, कनारसा में इंटरलॉकिंग टाइल्स, गुर्जरपुर से एसके रोड तक आरसीसी रोड ड्रेन का निर्माण, मुबारिकपुर में छह फीसदी आबादी भूखंड के अवशेष कार्यों का विकास, सेक्टर टेकजोन फोर व ज्यू थ्री में 60, 45 और 30 मीटर चौड़ी रोड के साथ ड्रेन को ऊंचा उठाने का कार्य, थापखेड़ा में चार, छह व 10 फीसदी आवासीय भूखंडों का विकास, डंपिंग ग्राउंड से दनकौर-सिकंद्राबाद रोड तक 24 मीटर चौड़ा संपर्क मार्ग बनाने आदि कार्य किए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा ने एक माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर सभी कार्यों को शुरू कराने की बात कही है।

Share