कूड़े का निस्तारण न करने वालों के खिलाफ प्राधिकरण का अभियान जारी, तीन सोसाइटियों व एक हॉस्पिटल पर लगाया जुर्माना

ग्रेटर नोएडा। कूड़े का निस्तारण न करने वालों पर प्राधिकरण की तरफ से कार्रवाई जारी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेनो वेस्ट की तीन सोसाइटियों व एक हॉस्पिटल पर अब जुर्माना लगाया है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर 16सी स्थित 10वें एवेन्यू (संस्कृति विहार), विक्ट्री वन सेंटर, सेक्टर 12 और अमात्रा होम्स, सेक्टर 10 का निरीक्षण किया। इन सोसाइटियों में कूड़े का उचित निस्तारण नहीं हो रहा था। खुले में कूड़े का ढेर लगा हुआ था, जिस पर टीम ने जुर्माना लगाया। अमात्रा सोसाइटी पर 20,400 रुपये का जुर्माना लगाया। ग्रेनो वेस्ट के 10वें एवेन्यू (संस्कृति विहार) पर 50,400 रुपये और विक्ट्री वन सेंट्रल सोसाइटी पर 20,400 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इन सोसाइटियों को तीन कार्यदिवस में जुर्माने की रकम जमा कराने का निर्देश दिया गया है। दोबारा गल्ती मिलने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा कूड़े का उचित प्रबंधन न करने पर सेक्टर ओमेगा वन स्थित यथार्थ हॉस्पिटल पर भी 4000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। प्राधिकरण की टीम में स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ उमेश चंद्रा, सेनिटरी इस्पेक्टर संजीव बिधूड़ी व भरत भूषण शामिल रहे । बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 लागू कर दिया है। इसके तहत बल्क वेस्ट जरनेटर को अपने कूड़े का निस्तारण खुद करना होगा। निस्तारण के बाद बचे हुए इनर्ट वेस्ट को तय शुल्क देने पर प्राधिकरण उठाएगा।

Share