एसबीआई कार्ड के असिस्टेटं मैनेजर द्वारा पद का दुरूपयागे एवं धोखाधडी करके एसबीआई कार्ड से लाखों की ठगी करने वाले पर्वू असिस्टेटं मैनेजर सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

दिनांकः 10.09.2021 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को एसबीआई कार्ड के असिस्टेंट मैनेजर के द्वारा पद का दुरूपयोग एव ं धोखाधडी करके एसबीआई कार्ड स े लाखो ं की ठगी करने वाले पर्वू असिस्टेंट मैनेजर अभियुक्त अभिषेक चन्द्रा व विक्रान्त कुमार चैधरी को गिरफ्तार करने में े उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तो ं का विवरणः-
1- अभिषेक चन्द्रा पुत्र रमेश चन्द्र निवासी बरिहार समान थाना किशनी जनपद मैनपुरी हाल पता-डब्ल्यू बी 41 शकरपुर नई दिल्ली।
2- विक्रान्त कुमार चैधरी पुत्र योगेश कुमार चैधरी मूल निवासी मौ0 लाल सराय थाना नगीना जनपद बिजनौर हाल पता-मदनपुर खादर निकट अग्रवाल स्वीट, बाटा की दुकान के ऊपर द्वितीय मंजिल सरिता विहार दिल्ली।

अभियुक्तो ं से बरामदगी का विवरणः-
1- 01 आई-20 कार नं0-डीएल 14 सीसी/1160 (जिसके लाॅन की किश्त इसी ठगी के पैसो से जमा की जा रही थी)
2- 02 अदद मोबाईल फोन (जिनमें धोखाधडी की घटना से सम्बन्धित आपसी वार्तालाप की चैट है)
3- 01 अदद क्रेडिट कार्ड की छाया प्रति (इसी क्रेडिट कार्ड का घटना में स्तेमाल किया गया है)

गिरफ्तारी का दिनंाकः 10-09-2021 समय 19.30 बजे स्थानः एसटीएफ नोएडा कैम्पस जनपद गौतमबुद्धनगर।

एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को धोखाधडी करके बैंकों से ठगी करने वाले गिरोह के सम्बन्ध में े सूचनाऐं े प्राप्त हो रही थी। इसी परिप्रेक्ष्य में अपर पुलिस महानिदेशक, एसटी0एफ उ0प्र0 लखनऊ द्वारा एसबीआई कार्ड की शिकायत पर नोएडा एस0टी0एफ0 को जाॅच हेतु निर्देशित किया गया था। इस क्रम मे श्री अक्षय पी0के0त्यागी, एस0टी0एफ0 फील्ड यूनिट गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में टीम गठित कर इस प्रकार की ठगी करने वाले गिरोह के विरूद्व जाॅच की कार्यवाही की जा रही थी। इसी जाॅच के दौरान अभिसूचना संकलन के उपरान्त दिनांक 10.09.2021 को अभिषेक चन्द्रा व विक्रान्त कुमार चैधरी उपरोक्त को पूछताछ हेतु एसटीएफ नोएडा कार्यालय बुलवाया गया था, पछू ताछ मे ं अभियुक्त अभिषेक चन्द्रा द्वारा एसबीआई कार्ड मे ं असिस्टेन्ट मैनेजर के पद पर रहते हुए अभियुक्त विक्रान्त कुमार चैधरी के साथ मिलकर, अभियुक्त विक्रान्त कुमार चैधरी के डेबिट कार्ड का दुरूपयोग कर एसबीआई कार्ड से लगभग 40 लाख की ठगी करने की बात प्रकाश में आयी तथा यह भी संज्ञान में आया कि एसबीआई कार्ड की इसी शिकायत के सम्बन्ध में थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद पर मु0अ0सं0ः1522/2021 धारा 406,420,467,468,471 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। अभियोग के विवेचक को उपरोक्त तथ्यों से अवगत कराते हुए दोनो ं अभियुक्तो ं को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक चन्द्रा ने पूछताछ पर बताया कि उसकी आयु लगभग 31 वर्ष है तथा बीसीए किया हुआ है। वर्ष 2017 स े एसबीआई कार्ड मे ं असिस्टेन्ट मैनेजर कस्टमर
सर्विसेज के पद पर कार्य कर रहा था तथा इसका मुख्य काम एसबीआई कार्डस के डेबिट एवं के्रडिट कार्डस के ट्रान्जक्शन को सुपरवाइज करना व डेकोमेन्टेशन करना था। इसके अतिरिक्त एसबीआई कार्डस के कस्टमर के डिप्यूटेड ट्रान्जक्शन को रिजाॅल्व करना भी था। बताया कि एसबीआई कार्ड्स में नियुक्ति के दौरान उसके द्वारा बरती गई अनियमितताओ ं के कारण जुलाई 2021 में उसे बर्खास्त कर दिया गया था और वर्तमान में वह ईरूट टेक्नोलाॅजी सी 53 टेक्नापालिस, आईटी हब सक्े टर-62 नोएडा मे ं कार्यरत है। पछू ताछ मे ं यह भी बताया कि जब वह दिल्ली मे ं 2012 में एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता था तब विक्रान्त कुमार चैधरी उसका पड़ोसी था और वहीं से उसकी जान पहचान व दोस्ती थी। विक्रान्त कुमार चैधरी वर्तमान में फोब्र्स एण्ड कम्पनी लिमिटेड 9-10/3 लक्ष्मण हाउस आसफ अली रोड नई दिल्ली में कार्यरत है। विक्रान्त कुमार चैधरी का उस पर कुछ पैसा उधार था जिसके लिए उसने विक्रान्त कुमार चैधरी से कहा था कि वह अपने डेबिट
कार्ड, (जिसकी क्रेडिट लिमिट मात्र रू0 25000 थी) से खर्चा कर ले जिसका बिल वह (अभिषेक चन्द्रा) भुगतान कर देगा और इसके बाद विक्रान्त कुमार चैधरी द्वारा अपने डेबिट कार्ड से खर्च किये गये पैसो को भी अभिषेक चन्द्रा डिस्प्यूटेड मामलों में जोडकर अप्रूव करके आगे भेज देता था जबकि वास्तव मे ं विक्रान्त कुमार चैधरी के द्वारा कोई डिस्प्यूटेड ट्रान्जक्शन क्लेम नहीं किया होता था। इस प्रकार खर्च किया हुआ पैसा एसबीआई कार्ड से वापस मिल जाता था। अभिषेक चन्द्रा ने बताया कि
इस प्रकार जब आसानी से पैसा वापस मिलने लगा तो वह विक्रान्त कुमार चैधरी के डेबिट कार्ड पर फर्जी डिस्प्यूटेड मामले भेजने लगा और बाद में विक्रान्त कुमार चैधरी से ओटीपी लेकर मोबिक्विक के माध्यम से अभिषेक चन्द्रा अपने भाई मनोज के मोबाईल नम्बर 7982821791 से जुडे मोबिक्विक एकाउण्ट में ट्रान्सफर कर लेता था और बाद में दोनों पैसे का आपस में बंटवारा कर लेते थे। इस प्रकार इन दोनो ं ने मिलकर एसबीआई कार्डस से लगभग 40 लाख रूपये की धोखाधडी की है।
गिरफ्तार दोनो ं अभियुक्तो ं को थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद पर मु0अ0सं0ः1522/2021 धारा 406,420,467,468,471 भादवि में दाखिल किया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Share