सिटी अकैडमी के प्लेयर्स ने नेशनल लेवल पर उ त्तराखंड में जीते गोल्ड और सिल्वर मैडल

सिटी अकैडमी के प्लेयर्स ने नेशनल लेवल पर उत्तराखंड में जीते गोल्ड और सिल्वर मैडल कटहरा रोड स्तिथ सिटी हार्ट अकादमी के बच्चो ने उत्तराखंड में हो रही नेशनल लेवल की वुशु चैंपियनशिप प्रतियोगिता में दो गोल्ड और एक सिल्वर मैडल प्राप्त किया। कोच रविंद्र खत्री और नीरज चाहर ने बताया कि हरिद्वार में पाचवी उत्तराखंड नेशनल वुशु चैंपियनशिप प्रतियोगिता हुई। जो हरिद्वार के सैनी आश्रम में हुई। जिसमें तक़रीबन 28 स्कूलों के 350 बच्चो ने विभिन कैटेगरी में भाग लिया। प्रतियोगिता में जिन बच्चो ने भाग लिया वो सभी अलग अलग राज्यो के स्कूलों से थे। जिसमे सिटी हार्ट अकादेमी के बच्चो ने दो गोल्ड और एक सिल्वर मैडल प्राप्त किया। गोल्ड मैडल जितने वालो में गिन्नी भाटी ने जूनियर कैटेगरी में 44 किलो वेट में और अनमोल शर्मा ने 40 किलो वेट में गोल्ड हासिल किया। जबकि वर्षा भाटी ने 40 किलो में सिल्वर मैडल हासिल किया। स्कूल की प्रधानाचार्य रूचि भाटी ने बच्चो का फूल माला पहना कर स्वागत किया। रूचि भाटी ने बताया कि इन बच्चो ने मैडल प्राप्त कर न केवल अपना और अपने माँ बाप का बल्कि अपने स्कूल के अधयापकों के साथ साथ साथ अपने स्कूल का नाम भी रोशन किया है। रूचि भाटी ने स्कूल की तरफ से हर तरह की मदद और सहयोग करने का आश्वासन दिया। स्कूल के प्रबंधक संदीप भाटी ने बच्चो को उनके मैडल और प्रसास्ति पत्र के साथ उचित राशि देकर उनको सम्मानित किया और सभी बच्चो को भी इसी तरह कार्य करने के लिए प्ररित किया । जीते हुए बच्चो का उत्साह बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर लैविश भाटी, अदिति गोयल, नीतू शर्मा, अरविन्द, विजय रावत, मीनाक्षी शर्मा, पूजा शर्मा, निश्छल, सशि भाटी, शी

Share