क्या वापस पाकिस्तान जाएगी सीमा हैदर?, पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा मामला

seema-sachin

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (07 दिसंबर 2023): आपने प्यार के खातिर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के वापस पाकिस्तान जाने की खबर सामने आ रही है। बता दें कि सीमा हैदर का मामला अब पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में सीमा हैदर को वापस बुलाने के लिए याचिका दाखिल की है।सीमा अपने प्रेमी सचिन और बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा के रूबुपुरा में रह रही है।

यह याचिका पाकिस्तान के मशहूर वकील डॉक्टर रोशन ने गुलाम हैदर की तरफ से पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया है। सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार कानून के विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान लाने का आदेश पारित कर सकता है। कुछ कानून के विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने के लिए सुप्रीम कोर्ट आदेश पारित नहीं कर सकता है।

अब सभी की निगाहें पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर टिकी हुई है क्या सीमा हैदर की वापसी पाकिस्तान होगी या फिर सीमा हैदर अपने अपने प्रेमी उर्फ पति सचिन मीणा के साथ भारत में रहेगी?

Share