विक्ट्री वन सोसाइटी के खरीदारों की समस्याएं हल करे बिल्डर, प्राधिकरण ने दिए निर्देश

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में विक्ट्री वन सोसाइटी के खरीदारों और बिल्डर प्रतिनिधियों की बैठक हुई । सोसायटी के निवासियों ने साफ-सफाई ठीक न होने और खरीदारों के नाम पार्किंग आवंटित न किए जाने समेत कई समस्याएं उठाईं।

प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार ने बिल्डर से इन समस्याओं को हल करने का रोडमैप शीघ्र बनाकर देने का निर्देश दिया। विक्ट्री वन सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि बिल्डर फ्लैट खरीदारों के नाम पार्किंग आवंटित नहीं कर रहा। बेसमेंट में कूड़े का ढेर लगा रखा है। बहुत गंदगी रहती है। सोसाइटी में प्रवेश और बाहर निकलने का एक ही रास्ता है। इससे हादसा होने की आशंका रहती है। खरीदारों ने बताया कि लिफ्ट का रखरखाव ठीक नहीं है। प्राधिकरण के ओएसडी (बिल्डर) संतोष कुमार ने खरीदारों की समस्याओं को हल करने के लिए बिल्डर प्रतिनिधियों से रोड मैप शीघ्र बनाकर देने को कहा। ओएसडी ने बिल्डर को प्राधिकरण का बकाया धनराशि भी जमा करने को कहा।

Share