प्राधिकरण के एसीईओ ने सुनीं शिकायतें, पतवाड़ी में बने अखाड़े को दुरुस्त करने का दिया आश्वासन

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौतम बालक इंटर कॉलेज में बने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साइट ऑफिस में बुधवार को जनसुनवाई हुई, जिसमें एसीईओ दीपचंद्र ने शिकायतें सुनीं और उनका निस्तारण किया।

फ्लैट खरीदारों ने बिल्डर परियोजनाओं के ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट से जुड़ी शिकायत की, जिस पर एसीईओ ने बिल्डर सेल को इस पर तत्काल उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। कुछ शिकायतें छह फीसदी आवासीय भूखंड से जुड़ी हुई थीं, जिसे एसीईओ ने नियोजन विभाग को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।

जन सुनवाई में पतवाड़ी में पूर्व में निर्मित अखाड़े पर अतिक्रमण होने की शिकायत आई। एसीईओ ने भूलेख विभाग को इसकी जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अखाड़े को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

जन सुनवाई में बिल्डर सेल के ओएसडी संतोष कुमार, महाप्रबंधक नियोजन मीना भार्गव, डीजीएम केआर वर्मा व सलिल यादव, एजीएम केके यादव, वरिष्ठ प्रबंधक श्योदान सिंह व एनके जैन मौजूद रहे।

Share