ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग ने आज ग्रेटर नौएडा क्षेत्र में आवश्यक निर्माण, विकास कार्य एवं आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित 60 करोड़ के कार्यों के लिए 30 टेंडर निकाले | प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया की 2 महीने में सारी औपचारिकताएं पूरी कर काम शुरू करा दिया जाएगा |
वर्क सर्किल-1
ग्राम हैबतपुर के 10ःए आबादी भूखण्ड़ों का अवशेष विकास कार्य (पार्ट-1), ग्राम रोजा याकूबपुर में 6ःए आबादी भूखण्डों का विकास कार्य, ग्राम बादलपुर में 4ःए एवं 10ःए आबादी भूखण्डों का विकास कार्य।
वर्क सर्किल-2
ग्राम धूम मानिकपुर में पोन्ड इनलेट पर आर.सी.सी. सेडीमेंटेशन चैम्बर एवं आर.सी.सी. ड्रेन का निर्माण कार्य।
वर्क सर्किल-3
ग्राम सूरजपुर में डी0 एम0 आॅफिस के पीछे इण्टरलाॅकिंग टाईल्स एवं ड्रेन का कार्य, सैक्टर टैकजोन-4 में 60 मी0, 45 मी0 एवं 30 मी0 चैड़ी रोड़ के साथ ड्रेन को ऊॅचा उठानें का कार्य, ग्राम खैरपुर गुर्जर के 6ःए एवं 10ःए आबादी भूखण्डों का अवशेष विकास कार्य।
वर्क सर्किल-4
सैक्टर पी-3 में रोड़ का चैड़ीकरण (ओमेगा-1) एवं रोड़ रिसरफेसिंग (प्लाॅट नं0-1 से प्लाॅट नं0-9 तक) का कार्य।
वर्क सर्किल-5
ग्राम बिरोण्डी में बारातघर का मरम्मत का कार्य।
वर्क सर्किल-7
एशियन पेन्ट से सिरसा रोटरी तक 80 मी0 चैड़ी रोड़ की सर्विस रोड़ का का सुदृढीकरण, ग्राम मायचा में 10ःए आबादी भूखण्ड़ों का विकास कार्य (अवशेष कार्य-2)।
वर्क सर्किल-8
ग्राम झालडा में शमशान घाट की बाउण्ड्रीवाल, शेड़, चबूतरा पहॅुच मार्ग एवं इण्टरलाॅकिंग टाईल्स एवं ड्रेन का कार्य, ग्राम जुनेदपुर में शमशान घाट की बाउण्ड्रीवाल, शेड़, चबूतरा एवं इण्टरलाॅकिंग टाईल्स एवं आर0सी0सी0 ड्रेन का अवशेष कार्य, ग्राम कनारसा में इण्टरलाॅकिंग टाईल्स एवं ड्रेन का अवशेष कार्य, ग्राम पीपल-का-सूरतपुर में इण्टरलाॅकिंग टाईल्स एवं ड्रेन का कार्य, ग्राम इमलिायाका से बिलासपुर-दनकौर लिंक रोड़ वाया दलेलगढ की रोड़ का पैच रिपेयर एवं रिसरफेसिगं, 1 मी0 चैड़ा खडंजा एवं आर0सी0सी0 ड्रेन (आबादी एरिया) का कार्य।
वर्क सर्किल- ई0एण्ड0एम0-1
ग्राम हेबतपुर के 6ःए आबादी भूखण्ड़ों का विद्युतीकरण का कार्य।
वर्क सर्किल-जल
ग्रेटर नोएडा के विभिन्न ग्रामों (एच्छर, हैबतपुर, मिलक लच्छी, रोजा याकूबपुर,साबेरी, देबला एवं रोजा जलालपुर,) (पैकेज-4) की 3 वर्ष के लिए वाॅटर लाईनों का संचालन एवं अनुरक्षण, वाॅटर कनेक्शन एवं ट्यूबवेल से वाॅटर लाईन जोड़ने का कार्य, ग्रेटर नोएडा के विभिन्न ग्रामों (गुर्जपुर, मकोड़ा, किरापपुर,पतवाडी, सुनपुरा, कुलेसरा खोदना खुर्द एवं वैदपुरा,) (पैकेज-5) की 3 वर्ष के लिए वाॅटर लाईनों का संचालन एवं अनुरक्षण, वाॅटर कनेक्शन एवं ट्यूबवेल से वाॅटर लाईन जोड़ने का कार्य, ग्रेटर नोएडा के विभिन्न ग्रामों (चचूला, दाउदपुर, हतेवा, खानपुर, सलेमपुर गुर्जर, रोसनपुर,लडपुरा एवं कासना ) (पैकेज-6) की 3 वर्ष के लिए वाॅटर लाईनों का संचालन एवं अनुरक्षण, वाॅटर कनेक्शन एवं ट्यूबवेल से वाॅटर लाईन जोड़ने का कार्य, आॅटोमेशन बेस्ट वाॅटर सप्लाई (जोन-1) में ट्यूब-वेल राइजिंग मेन एवं क्लोरिनेशन इत्यादि का 3 वर्ष तक अनुरक्ष्ण एवं संचालन कार्य, आॅटोमेशन बेस्ट वाॅटर सप्लाई (जोन-2) में ट्यूब-वेल राइजिंग मेन एवं क्लोरिनेशन इत्यादि का 3 वर्ष तक अनुरक्ष्ण एवं संचालन कार्य, आॅटोमेशन बेस्ट वाॅटर सप्लाई (जोन-3) में ट्यूब-वेल राइजिंग मेन एवं क्लोरिनेशन इत्यादि का 3 वर्ष तक अनुरक्ष्ण एवं संचालन कार्य, आॅटोमेशन बेस्ट वाॅटर सप्लाई (जोन-4) में ट्यूब-वेल राइजिंग मेन एवं क्लोरिनेशन इत्यादि का 3 वर्ष तक अनुरक्ष्ण एवं संचालन कार्य, आॅटोमेशन बेस्ट वाॅटर सप्लाई (जोन-5) में ट्यूब-वेल राइजिंग मेन एवं क्लोरिनेशन इत्यादि का 3 वर्ष तक अनुरक्ष्ण एवं संचालन कार्य, आॅटोमेशन बेस्ट वाॅटर सप्लाई (जोन-6) में ट्यूब-वेल राइजिंग मेन एवं क्लोरिनेशन इत्यादि का 3 वर्ष तक अनुरक्ष्ण एवं संचालन कार्य, आॅटोमेशन बेस्ट वाॅटर सप्लाई (अवशेष कार्य) में ट्यूब-वेल राइजिंग मेन एवं क्लोरिनेशन इत्यादि कार्य का 3 वर्ष तक अनुरक्ष्ण एवं संचालन ।
वर्क सर्किल-उद्यान
सैक्टर जू-3 में पार्क, 60 मी0 चैड़ी, रोड़ के साथ आन्तरिक रोड़, सड़कें, ग्रीन बेल्ट पर लगे पेड़, पौधें एवं लाॅन तथा सभी सिविल कार्यो की मरम्मत सहित तीन वर्ष तक अनुरक्षण कार्य, 75 मी0 चैड़ी ग्रीन बेल्ट एवं जीटा-1 पाॅकेट-सी जीटा-1, 2, जीटा रोटरी से डी.एस.सी. रोड. तक 130 मी चैड़ी रोड़ के सेन्ट्रल वर्ज में लगे पेड़ पौधों एवं लाॅन का तथा बाउन्ड्रीवाॅल, पाथवे एवं बारबेड वाॅयर फेन्सिंग का तीन वर्ष तक अनुरक्षण कार्य, सैक्टर ओमीक्रोन-2 में पार्क, सर्विस रोड़, आन्तरिक रोड़, ग्रीन बेल्ट पर लगे पेड़, पौधें एवं लाॅन तथा सभी सिविल कार्यो की मरम्मत सहित तीन वर्ष तक अनुरक्षण कार्य।