75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर म्यूजिकल शो, कल्चरल प्रोग्राम व फैशन शो का आयोजन

आज़ादी का जश्न एक दिन का नही होता, बड़ी मुश्किल से मिली इस आज़ादी की हवा के लिए न जाने कितने लोग शहीद हुए, उनकी शहादत को हमें हमेशा याद रखना चाहिए ये कहना था सांसद मनोज तिवारी का जो 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एरो सिटी के होटल अंदाज़ में डॉ. हरिंदर बीर सिंह लांबा द्वारा आयोजित अवार्ड शो, म्यूजिकल शो, कल्चरल प्रोग्राम व फैशन शो में शामिल हुए, इस अवसर पर डॉ लाम्बा ने अपने नए 3 डी पेकिंग वाले प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया। इस अवसर पर डॉ. लम्बा ने सांसद मनोज तिवारी को सम्मानित किया, मनोज तिवारी ने डॉ. लांबा को उनके नए प्रोडक्ट्स के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर निर्मत कौर (छोटी सरदारनी), कलाकार रज़ा मुराद, लाफ्टर चैलेंज फेम प्रताप फौजदार, भोजपुरी हीरो राघव नय्यर और रमेश नय्यर उपस्थित रहे।

डॉ. हरिंदर बीर सिंह लांबा ने एडहेसिव 1941, एडहेसिव 1469 मरीन, वेलकम रिड्यूसर, नॉन -अल्कोहल रेड्यूसर, रिटार्डर, वाल्गो रेड्यूसर, सिंथेटिक रेड्यूसर, पेंट रिमूवर को लॉन्च किया जिसमें 3डी प्रिंटिंग की गयी है, उन्हें इंडस्ट्री में उनके दृढ़ संकल्प, नैतिकता और काम के प्रति समर्पण के लिए जाना जाता है और उन्हें पेंट उद्योग का भीष्म पितामह कहा जाता है, डॉ. लांबा थिनर, पेंट और हॉस्पिटैलिटी और सामाजिक क्षेत्र में रुचि रखने वाली कंपनी वेम्बली ग्रुप के प्रमुख है उन्हें कई सम्मान और अवॉर्ड से सम्मानित किया जा गया हैं। हाल ही में उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए एमएसएमई द्वारा डॉ. लांबा को सम्मानित किया गया है। डॉ. लांबा की जीवनी को “बायोग्राफिज़ एशियन अमेरिकन हूज़ हु ” और “एशियन – मेन एंड वीमेन ऑफ अचीवमेंट” पुस्तक में प्रकाशित किया गया है।
छोटी सरदारनी फेम निर्मत ने कहा कि मुझको खुशी हो रही है इस प्रोग्राम में आकर डॉ लांबा वाकई एक जिंदादिल इंसान है।

डॉ. लांबा को इंडियन इकोनॉमिक डेवलपमेंट एंड रिसर्च एसोसिएशन द्वारा बिजनेस लीडरशिप अवार्ड, भारत-थाई मैत्री अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड स्टार मिलेनियम अवार्ड, भारतीय आर्थिक विकास अनुसंधान संघ द्वारा “राष्ट्रीय उद्योग सम्मान पुरस्कार – स्वर्ण पदक”, गोल्डन पीकॉक राष्ट्रीय गुणवत्ता पुरस्कार – इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड राष्ट्रीय पुरस्कार और प्लानमैन मीडिया द्वारा 24 और 25 जून 2013 को लास वेगास (यूएसए) के विनीशियन होटल में “पावर ब्रांड” पुरस्कार जैसे कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

Share