लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्राधिकरण ने निकाली रैली

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा को और स्वच्छ बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट ने संयुक्त रूप से कई गांवों में रैली निकाली। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस रैली की शुरुआत मथुरापुर गांव से हुई। यहां से मायचा व लुक्सर होते हुए कासना में संपन्न हुई।

जागरुकता रैली व नुक्कड़ नाटक के जरिए सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की गई। लोगों को बताया गया कि प्लास्टिक का पेड़-पौधों पर भी बुरा असर पड़ता है। इससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है।

प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर स्वच्छता के प्रति नियमित तौर पर अभियान चलाया जा रहा है। प्राधिकरण के डीजीएम सलिल यादव की अगुवाई में चल रहे इस रैली में विकास भाटी, प्रकाश शर्मा, नीरज, दिनेश, सतीश आदि मौजूद रहे।

Share