ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने नॉलेज पार्क टू व थ्री के बीच बने गोलचक्कर के चारों ओर करीब 300 बॉटल पॉम पौधे लगाकर खूबसूरती और बढ़ाने की पहल की है। प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने मौके पर जाकर पौधे लगाकर इसकी शुरुआत कर दी है।
ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में विश्वस्तरीय आयोजन होते रहते हैं। देश-विदेश से प्रदर्शक यहां आते हैं। इसके आसपास कई नामचीन शिक्षण संस्थान हैं। पास में अग्निशमन व पुलिस स्टेशन भी है। उसके चारों तरफ करीब 1200 मीटर लंबी रोड बनी हुई है। रोड के किनारे हरियाली बढ़ाने के लिए जगह खाली पड़ी थी। सीईओ के निर्देश पर इसे बतौर ग्रीन बेल्ट विकसित करने का प्लान बना। मंगलवार से इस पर काम शुरू हो गया। नरेंद्र भूषण ने खुद मौके पर जाकर बॉटल पॉम पौधे लगाए। इस रोड के चारों ओर राउंड में शीघ्र ही बॉटल पॉम के करीब 300 पौधे लग जाएंगे। इससे हरा-भरा होने के साथ यहां की खूबसूरती भी और बढ़ जाएगी। सीईओ नरेंद्र भूषण ने इसे विकसित करने वाले ठेकेदारों को निर्देश दिए कि जब तक ये पौधे विकसित नहीं हो जाते तब तक हर साल 10 अगस्त को इसकी फोटो उपलब्ध कराएं। इन पर जीआईएस (जियोग्राफिक इनफॉर्मेशन सिस्टम) के जरिए भी नजर रखी जाएगी। सीईओ ने इस जगह से पानी निकासी का प्लान जल्द बनाकर देने को कहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट ए.के. अरोड़ा, डीजीएम सीके त्रिपाठी व वरिष्ठ प्रबंधक कपिल देव सिंह ने भी पौधे लगाए।