गलगोटियाज विश्वविदालय में प्रथम शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

आज गलगोटियाज विश्वविदालय ग्रेटर नोएडा के तत्वाधान में आयोजन समिति के अधिष्ठाता डा० ए० के० जैन के संरक्षण में प्रथम शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविदालय में ब्राइनियर चैस क्लब का उदघाटन डा० कुलपति डॅा प्रीति बजाज ने किया। उद्घाटन समारोह में डा० नितिन गौड, डा० अवधेश कुमार, उनके साथ विशेष रूप से उपस्तिथ रहे। इस प्रतियोगिता में 7 वर्ष की आयु से लेकर 22 वर्ष तक के गलगोटिया विश्वविद्यालय को मिलाकर 12 स्कूलों और शिक्षण संस्थाओं से आये हुए कुल 34 छात्र छात्रों ने हिस्सा लिया।
14 वर्ष की आयु तक के विजेताओं में जगदीश मिश्रा (मॉऊन्ट कार्मल स्कूल)ने – प्रथम स्थान, अर्विन बोरा (फादर एजिल स्कूल) -द्वितीय स्थान, एडविक त्रिपाठी (डी०पी० एस ग्रेटर नौएडा) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ओपन कैटिगिरी में आर्यन नायर (ए० पी० जे० स्कूल पंचशील पार्क)के प्रथम स्थान, अभिमन्यु सिंह (गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी) को द्वितीय स्थान और मोहम्मद ऊमर (गलगोटियास विश्वविद्यालय) को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
इस प्रतियोगिता में विशेष रूप से सिल्वर बैल्स ग़ाज़ियाबाद, माँऊट कार्मल ग़ाज़ियाबाद, फादर ऐंजल नौएडा, डी पी एस ग्रेटर नौएडा, ए पी जे स्कूल पंचशील, रियान इन्टर नेशनल स्कूल, जागरण पब्लिक स्कूल नौऐडा, स्पि्रिंग बैल ग़ाज़ियाबाद, गौत्तम बुद्ध यूनिवर्सिटी,वनस्थली राजस्थान,शांन्ति ज्ञान निकेतन। और गलगोटियास विश्वविद्यालय को मिलाकर सभी 12 स्कूल और शिक्षण संस्थाओं ने बढ-चढ का हिस्सा लिया।
Share