आई 0 टी 0 एस 0 डेंटल कॉलेज में ‘ नो स्मोकिंग डे ‘ के अवसर पर संस्थान के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भविष्य में धूम्रपान न करने की शपथ ली

म्हानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं , लखनऊ एवं राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत नो स्मोकिंग डे के अवसर पर धूम्रपान के विरूद्ध जागरूकता फैलाने के लिए आई 0 टी 0 एस 0 डेंटल कॉलेज ग्रेटर नोएडा के छात्रों एवं शिक्षकों के बीच एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गये नुक्कड नाटक के माध्यम से धूम्रपान से होने वाली बीमारियों एवं उसके पूर्व के लक्षणों का विस्तारपूर्वक वर्णन करके भविष्य में कभी भी धूम्रपान न करने की शपथ ली । इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ 0 सचित आनंद अरोरा ने बताया कि पिछले दशक में धूम्रपान सेवन करने की लत काफी बढ़ गयी है खासकर अध्ययनरत किशोर विद्यार्थियों में धूम्रपान एक फैशन बन गया है । डॉ ० अरोरा ने आगे बताते हुए कहा कि धूम्रपान के अधिक सेवन से गले का कैंसर , मुख कैंसर , फेफडों का कैंसर आदि की बीमार होने के चांस बढ जाते हैं तथा इसके कारण भारतवर्ष में प्रतिवर्ष करोडों लोग काफी कम उम्र में ही दम तोड देते हैं । जिससे समाज में गरीबी एवं भुखमरी भी काफी बढ़ जाती है । डॉ ० अरोरा ने संगोष्ठी में शामिल सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को भविष्य में कभी भी धूम्रपान न करने की शपथ दिलाते हुए सभी से अपली की कि धूम्रपान से होने वाले नुकसान के बारे में संस्थान में आने वाले मरीजों को भी बतायें तथा उनसे भी धूम्रपान न करने की अपील करें । इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागों के शिक्षक एवं विभागाध्यक्ष मौजूद रहे ।

Share