ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मनाया 72वा गणतंत्र दिवस , वीर सपूतों व अमर शहीदों को किया नमन

आज दिनांक 26.01.2021 को ग्रेटर नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय के
प्रांगण में भारत के 72वें गण्तन्त्र दिवस ;त्मचनइसपब क्ंलद्ध के शुभ अवसर पर श्री नरेन्द्र भूषण, मुख्य
कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा घ्वजारोहण करते हुये भारत
के वीर सपतू ो ं एव ं अमर शहीदो ं को याद करते हुये उनको नमन किया गया। तत्पश्चात् उत
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण तथा क्डप्ब् ;प्प्ज्ळछस्द्ध के अधिकारियो ं एव ं कर्मचारियों को
गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें भी दी गयी । उक्त कार्यक्रम में श्री दीप चन्द्र, अपर मुख्य
कार्यपालक अधिकारी, श्री कृष्ण कुमार गुप्त, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री सचिन कुमार
सिंह, विशेष कार्याधिकारी, श्री शिव प्रताप शुक्ला, विशेष कार्याधिकारी, श्री एच.पी.वर्मा, महाप्रबन्धक,
वित्त, श्रीमती मीना भार्गव, महाप्रबन्धक, नियोजन, श्री पी.के कौशिक, महाप्रबन्धक, परियोजना,
श्रीमती मोनिका चतुर्वेदी, उप महाप्रबन्धक, वित्त, श्रीमती अर्चना द्विवेदी, विशेष कार्याधिकारी, श्री
चन्द्रकान्त त्रिपाठी, उप महाप्रबन्धक एवं प्राधिकरण के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
आज सर्वप्रथम मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा
प्राधिकरण के ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण तथा क्डप्ब् ;प्प्ज्ळछस्द्ध के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को
निम्नलिखित संकल्प/शपथ दिलायी गयी- श्हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पनन समाजवादी पंथनिरपेक्ष
लोकतन्त्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिको ं को सामाजिक, आर्थिक अैर
राजनैतिक न्याय, विचार अभिव्यक्ति, विश्वास घर्म और उपासना की स्वतन्त्रता, प्रतिष्ठा और
अवसर की समता प्राप्त कराने के लिये तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता
और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढाने के लिये दृढ संकल्प होकर अपनी इस सभा
मे ं एतद् द्वारा इस संि वधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते है।श्
उक्त कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालक अधिकरी द्वारा बताया गया कि यद्यपि भारत 15 अगस्त,
1947, को आजाद हो गया था। परन्तु भारत सम्पूर्ण रूप से स्वाधीन 26 जनवरी, 1950 को भारत
का संविधान लागू होने पर ही हुआ था। तभी 26 जनवरी को भारतवर्ष में प्रत्येक वर्ष गणतन्त्र
दिवस के रूप में हार्षाेल्लास के साथ मनाया जाता है।

 उक्त अवसर पर भारत के स्वतन्त्रता सेनानियो,ं देशभक्तो ं एव ं अमर शहीदो ं के सम्बन्ध मे ं
विस्तार से सम्पूर्ण स्वतऩ्त्रता संग्राम की गाथा को उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचरियों के साथ
साझा किया गया। साथ ही उन्हे ं संविधन के अनुरूप प्रदत्त शक्तियों, अधिकारो ं एव ं दायित्वों
के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये आमजन के हितो ं को सर्वोपरि मानते हुये तदानुसार कार्य
किये जाने हेतु कहा गया।

 ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नौएडा क्षेत्र को एक सम्पूर्ण आधुनिक शहर के रूप में
विकसित किया जा रहा है। ग्रेटर नौएडा तथा क्डप्ब् ;प्प्ज्ळछस्द्ध को क्तपअमत व िळतवूजी के रूप में
विकसित किया जा रहा है। जो कि आने वाले समय में इस क्षेत्र को आधुनिकतम हैप्पी सिटी
क े रूप मे ं स्थापित किया जा सकेगा। ग्रेटर नौएडा स े 7 किलोमीटर की दूरी पर क्डप्ब् ;प्प्ज्ळछस्द्ध
एक आधुनिकतम एकीकृत टाउनशिप विकसित की जा रही है। जहां पर सभी प्रकार की
आधुनिकतम एव ं एडे वान्स अधारभूत सुविधाओ ं के साथ लोगो ं को रहने का आदर्श विकल्प
उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही न्यूनतम दूरी पर/पैदल चल कर/सायकिल के माध्यम से रहने
वाले व्यक्ति अपने कार्य क्षेत्र/आफिस जा सकेगा। जिसके लिये उसको आने-जाने के लिये
व्यर्थ समय व्यतीत नहीं करना पडगे ा। उक्त टाउनशिप में सभी सुविधायें अत्याधुनिक होगं ी।

 ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण का यह प्रयास होगा कि वर्ष-2021 मे ं कृषको/ं किसानो ं की समस्याओं
जैसे-6 प्रतिशत एवं 10 प्रतिशत आबादी के भूखण्ड, लीज बैक प्रकरण तथा अन्य सम्बन्धित
बिन्दुओ ं को इस वर्ष शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करते हुये कृषकांे/किसानो ं की समस्याओं
का समाधन किया जायेगा।

 ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा अपने 30वें स्थापना दिवस के अवसर पर ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण
द्वारा शहर के अन्य विभिन्न सेक्टरो ं मे ं 34 ओपने जिम स्थापित किये जा रहे है। जिसमे ं से
प्रथम ओपेन जिम सम्राट मिहिर भोज पार्क (सिटी पार्क ग्रेटर नौएडा) में ग्रेटर नौएडा के
निवासियों को दिनंाक 28.01.2021 को समर्पित किया जा रहा है।

 ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण कार्यालय में म्त्च् तथा ळप्ै परियोजना पर अंतिम चरण में कार्य चल रह
है। जिसको आगामी 3 माह में पूर्ण रूप् से लागू किया जाना प्रस्तावित है।

 ग्रेटर नौएडा राष्ट्रीय पटल पर तेजी से देश के डाटा सेन्टर कैपिटल के रूप में विकसित हो
रहा है। योट्टा डाटा सेन्टर का शिलान्यास एवं भूमि पूजन माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया
जा चुका है। योट्टा डाटा सेन्टर राष्ट्र का अग्रणी डाटा सेन्टर बनेगा । जिसमें रू0 6000
करोड का निवेश किया जयेगा। इसके अतिरिक्त विश्व का तृतीय सबसे बडा डाटा सेन्टर एक
जापरनी कम्पनी द्वारा ग्रेटर नौएडा के एस.ई.जेड. क्षेत्र में लगभग रू0 1000 हजार करोड का
निवेश करते हुये डाटा सेन्टर की स्थापना की जा रही है।

 ग्रेटर नौएडा राष्ट्र के पटल पर मोबाईल तथा इलेक्ट्रानिक्स उत्पाद के क्षेत्र में भी प्रमुख केन्द्र
के रूप मे ं उभर रहा ह।ै जिसमे ं ओप्पो, विवो जैसी दिग्गज बहुराष्ट्रीय कम्पनियों द्वारा अपने
उत्पादन आरम्भ कर दिये गये है। ओप्पो द्वारा रू0 2000 करोड का निवेश, विवो द्वारा रू0
1000 करोड का निवेश तथा होलिस्टिक कम्पनी द्वारा रू0 1700 करोड का निवेश अब तक
किया जा चुका है।

 ग्रेटर नौएडा न केवल मोबाईल तथा इलेक्ट्रानिक उत्पाद के क्षेत्र में अपितु वाइड गुड्स के क्षेत्र
में भी अग्रणी औद्योगिक क्षेत्र के रूप मे स्थापित हुआ है। जैसे एल.जी. इलेक्ट्रानिक्स, हायर
आदि विश्व की दिग्गज कम्पनियों द्वारा अपना उत्पादन ग्रेटर नौएडा में किया जा रहा है।
इसके साथ ही उपभेक्ता आधारित अन्य औद्योगिक उत्पादो ं का केन्द्र भी ग्रेटर नौएडा मंे
विकसित हुआ है।

 डी.एम.आई.सी. के अन्तर्गत आई.आई.टी.जी.एन.एल. ;प्प्ज्ळछस्द्ध की स्थापना की गयी है। आईआई.
टी.जी.एन.एल. में रू0 1100 करोड के विकास कार्य किये गये तथा रू0 3700 करोड का
निवेश आई.आई.टी.जी.एन.एल. को प्राप्त हुआ है।

 माननीय प्रधानमंत्रीजी, भारत सरकार द्वारा दिनांक 30.12.2020 को घोषित डडज्भ् तथा डस्स्भ्
परियोजनाओ ं में आई.आई.टी.जी.एन.एल. द्वारा रू0 3884 करोड के विकास कार्य किये जायेंगे।
जिससे लगभग रू0 16000 करोड का निवेश आना सम्भावित है।

 भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना दिल्ली-मुम्बई इंडस्ट्रियल काॅरिडोर के अन्तर्गत ग्रेटर
नौएडा क्षेत्र में लगभग 1208 एकड क्षेत्रफल में मल्टी माडल ट्रान्सपोर्ट हब एवं मल्टी माडल
लाॅजिस्टिक हब को विकसित करने हेतु केन्द्रीय मंत्री परिषद द्वारा दिनांक 30.12.2020 को
अनुमोदन किया जा चुका है।

 यह परियोजना यातायात के लिये दिल्ली स्थित रेलवे स्अेशन एवं बस टर्मिनल पर गौतमबुद्ध
नगर क्षेत्र के निवासिये ं की निर्भरता का े कम करेगी एव ं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास मे ं सहायक
होगी। इस परियोजना मे ं यातायात सुविधाओ ं के अलावा कामर्शियल स्पेस, जिसमे ं माल,
आफिस काम्प्लेक्स एवं होटल इत्यादि का भी विकास किया जायेगा।

 दादरी मे ं मल्टी माडल लाजिस्टिक हब का े भारतीय रेल की परियोजना डेि डकेटेड फ्रेट
कारिडोर से जोड कर विकसित किया जायेगा। इसके अन्तर्गत विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैश
रेलवे ट्रैक, कंटेनर यार्ड, गोदाम, शीत भण्डारण, प्रोसेसिंग एवं कस्टम कार्यालय इत्यादि की
सुविधाये विकसित की जायेंगी। यहां से क्षेत्र में कच्चे माल एवं तैयार माल को देश के अन्य
भागो ं के साथ-साथ विदेशो ं में भी आयात-निर्यात को बढावा मिलेगा।

 दोनो परियोजनाओ ं से क्षेत्र मे ं लगभग एक लाख लोगो के लिये रोजगार का सृजन होगा तथा
क्षेत्र के आर्थिक विकास को नया आयाम मिलेगा।
उक्त कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय एवं बन्दे मातरम् के उद्घोष के साथ
किया गया।

Share