जन आंदोलन संगठन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को ज़िला न्यायालय व डी.एम. कार्यालय के सामने सड़क पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करने क े लिये दिया ज्ञापन

​GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI आज ग्रेटर नॉएडा में जन आंदोलन संगठन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को ज़िला न्यायालय व डी.एम. कार्यालय के सामने सड़क पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करने के लिये दिया ज्ञापन।ओमवीर आर्य ने बताया की जन आंदोलन ने ज़िला न्यायालय सुरजपुर ग्रेटर नोएडा न्यायालय के सामने फ़ुट आंवरब्रिज (FOB)न होने से सड़क पार करने के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को प्राधिकरण को गंभीरता से लिया जाना चाहिये।सड़क दुर्घटनाओं की एक बड़ी संख्या सड़क पार करने के दौरान होने वाली दुर्घटनाएं भी हैं।यहाँ पर ज़ेब्रा क्रोसिंग भी नहीं है ओर न ही बस स्टाप है।संगठन संयोजक नीरज लोहिया ने बताया कि सभी प्रमुख सड़कों पर लिफ्ट की सुविधा वाले एफओबी का निर्माण कराया जाए ताकि लोगों को सड़क पार करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। कई व्यस्त सड़कों पर एफओबी नहीं होने के चलते लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर सड़क पार करना पड़ रहा है। ग्रेटर नोएडा में ज़िला न्यायालय ,कलक्ट्रेट, एस.एस.पी. कार्यालय ,आयकर भवन,विकास भवन आदि लगभग 20 25 सरकारी कार्यालय है जिन में रोज़ बस के द्वारा हज़ारों लोग रोज़ सड़क पार करते है सड़क पार करने में काफी परेशानी होती है।ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के सी ई ओ तत्काल प्रभाव से एफओबी का निर्माण शुरू कराये। तथा ग्रेटर नोएडा के प्रमुख चौराहे का नाम शहीदों के नाम पर रखे जाये।भँवर सिंह भाटी ने वहीं इस बात की भी ताकीद की गई है कि सभी एफओबी में लिफ्ट की सुविधा दी जाए। इसी के साथ व्यस्त सड़कों को चिन्हित कर एफओबी के निर्माण की कवायद शुरू करने को कहा।ज्ञापन देने में भँवर सिंह भाटी ,संजू भाटी,अरविन्द चौधरी,ब्रजेश भाटी,एम एस नागर,शक्ति टाईगर,विवेक ग़ौर,जे पी भाटी, ऋषि नागर, रवि तुगलपुर, गौरव नागर, जगवीर चौधरी, अंकुर भाटी, रामलखन नागर, करमवीर यादव, कृष्ण भाटी,अजित नागर, बलराज भाटी, शोभाराम चंदीला उपस्थित रहै।

Share