शिक्षाविद व समाजसेवी मोहित नागर ने जरूरतमदं बच्चों को बाँटे कपडे़ व स्टेशनरी का सामान

शिक्षाविद व समाजसेवी मोहित नागर ने आज अपने द्वारा गाजियाबाद में चलाएं जा रहे फ्री उज्जवल भविष्य कोचिगं सेन्टर में जरूरतमदं बच्चों को कपडे़ व स्टेशनरी का सामान बाँटा , श्री नागर गाजियाबाद में पिछले सात वर्षो से जरूरतमदं लोगों की शिक्षा व स्वास्थ्य पर नि: स्वार्थ भाव से कार्य करते है, वो गाजियाबाद में जरूरतमदं बच्चों के लिए एक फ्री कोचिगं भी चलाते है, वो जरूरतमदं बच्चों को स्कूल में दाखिला कराना ओर उनके लिए कपडे़ व स्टेशनरी, मेडिकल कैम्प सभी की व्यवस्था करते है, आज उन्होनें बच्चों को कपडे़ व स्टेशनरी बाँटी ओर बच्चों की क्लास भी ली।
उन्होनें बताया की शिक्षा के लिए कार्य करना उन्हें बहुत अच्छा लगता है,ओर वो हमेशा करते रहेगें, समाज शिक्षित होगा तो सभी चीजें स्वय ही ठीक हो जायेगी। इसलिए शिक्षा का प्रचार व प्रसार की अति आवश्यकता है, उनका उद्देश्य शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है।

Share