जीबीयू को 2 किस्तों में मिलेगी राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत 20 करोड की राशि

गौतम बद्ध विश्वविद्यालय को केंद्र सरकार की राष्ट्रिय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत बीस करोड़ की रकम दो कीस्टों में मिलेगी। इस रकम में से बारह करोड़ (60%) केंद्र सरकार से मिलेगी और बची हुई आठ करोड़ रुपये (40%) राज्य सरकार की होगी। केंद्र सरकार के हिस्से से 6 करोड़ रुपये मिल चुकी है जबकी राज्य सरकार के हिस्से की 4 करोड़ पहले ही आ चुकी है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस रकम में से दस करोड़ रुपये विश्वविद्यालय को आधुनिक सुबिधाओं से सक्षम करने में करेगी जैसे इ-लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास रूम, कम्प्युटर, आदि पर खर्च करेगी। शेष राशि को विश्वविद्यालय अधुरे प्रोजेक्ट पे किया जायेगा। वैसे सभी प्रोजेक्ट की पहचान की जा रही है और इस पे जल्द ही विश्वविद्यालय प्रबंधन मंजूरी ली जायेगी। इससे ना केवल विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा होगा बल्कि विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन में भी आसानी होगी।

Share