यमुना प्राधिकरण व व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के बीच एमओयू हुआ साइन

आज दिनाँक 07.07.2020 को डा0 अरूणवीर सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी की उपस्थिति में प्राधिकरण के औद्योगिक सैक्टर-33 में भूखण्ड सं0 आई-01, क्षेत्रफल 8704 वर्ग मीटर व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग को दी गयी निःशुल्क भूमि पर तकनीकी संस्थान की स्थापना हेतु यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण तथा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के मध्य एक एम.ओ.यू निष्पादित किया गया जिसमें प्राधिकरण की तरफ से श्री के.के. सिंह, महाप्रबन्धक (परियोजना/उद्योग) एवं श्री मनोज सिंह, प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा हस्ताक्षरित किये गये। इस स्थान पर संस्थान के निर्माण उपरान्त क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार परख परीक्षण का लाभ प्राप्त होगा।

Share