गौतम बुद्ध नगर के विधायक तेजपाल नागर जी, ठाकुर धीरेंद्र सिंह जी ने वीडियो कांफ्रेंस दूारा क्षेत्र के मझोलो उद्यमी संगठोनो के पद्धध्कारीयो से की विस्तृत चर्चा

कोरोना वाईरश के संक्रमण के पश्चात लाकडाऊन से उदोगो पर आर्थिक बोझ व अन्य बिंदुओं पर उद्यमी यो से सुझाव मांगे गये

सभी ने अपने मुख्य सुझाव आदरणीय विधायकों को सौपे

जिसमे अप्रैल की सैलरी
बिजली का बिल
बैक की किस्त
बैक का ब्याज
लीज रेट
ESI PF GST Income tax
आदि देनदारियों पर चर्चा हुई

धिरेंद्र जी व तेजपाल जी दूारा सभी बातो को उच्चतर तक पहुंचा कर प्राथमिक स्तर पर समाधान का आश्वासन दिया उन्होने iia दूरी PM CARE के 250000₹ के फंड की सराहना की जिसे हम बहुत ही जल्द प्रशासन को सौप देंगे

एक विशेष बिंदु आज तेजपाल जी के समक्ष रखा जिसमे औद्योगिक संगठनो को परमीशन के लिए हैल्प सेंटर खोले जाए जिससे GM DIC कार्यालय मे अनावश्यक भीड न एकत्रित हो हर एक एरिया मे एक डेस्क जिसमे संगठनो कि सहायता ली जा सकती है
यह नियम सरल ओर सहज होने चाहिए जिससे असुविधा नही हो व सभी की सहायता हो सके

कुछ बिंदुओं पर उच्च स्तर के अधिकारियों के साथ परिचर्चा कराई जाएगी जिसमे कुछ सहयता हो सके

बिजली बिल के लिए उन्होने मंत्री श्रीकांत शर्मा जी बात करने का आश्वासन दिया व शीघ्र ही कोई सर्वमान्य समाधान निकल सके

IIA के दूारा एक अन्य सुझाव दिया गया जिसमे चीन ये कई देशो सी कंपनी वहा से अपनी यूनिट बंद कर दूसरे देशो मे ले जा रही है जिनमे जापान ने कई प्लांट बद कर दिये अनके लिए उत्तर प्रदेश मे अनुकूल वातावरण बनाया जाए जिससे चुनौती को सुअवसर मे परिवर्तित किया जा सके

जो सभी भारत वासियों की प्रमुख पहचान है

Share