रोटरी क्लब ने कोरोना के कहर के बीच गरीबों को वितरित की खाद्य सामग्री

दनकौर स्टेशन से ग्राम गढ़ी को जाने वाले रास्ते पर 55 झुग्गियों में गरीब व दिहाड़ी मजदूर अपने परिवारो के साथ रहते हैं जिनकी जनसँख्या लगभग 300 है जिनको .रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा खाने का सामान प्रदान किया गया ।रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा इन सभी लोगो को 15 दिनों का ( राशन ) खाने का सामान प्रदान किया गया।

कोरोना की वजह से रोज की दिहाड़ी कमाने वाले लोगों की जनसँख्या सबसे जादा पीड़ित है। जो कि रोज कमाकर लाते थे और खाना कहते थे दिहाड़ी पर काम करने वाला यह मजदूर सबसे ज्यादा अवश्यम्भावी रूप से पीडित हैं, इनके पास खाने के लिए कुछ भी सामान नही था क्योंकि ये लोग शहर से दूर रहते हैं।

इसके साथ साथ अन्य कही भी इस प्रकार के लोगों की जानकारी क्लब को प्राप्त होती है तो संकट की इस घड़ी में रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ऐसे लोगो की मदद के लिये तैयार है। राशन मे आटा , चावल , दाल , रिफाइंड ,चीनी , चाय पत्ती , नमक , मिर्च ,हल्दी , धनिया ,जीरा आदि शामिल है। ऐसा रोटरी क्लब के मेंबर्स सौरभ बंसल, के के शर्मा, रवि गर्ग, अशोक अग्रवाल, लाला विजय अग्रवाल व ग्राम गढी के प्रधान उपस्थित में कहा गया।

अगर कोरोना जैसी महामारी ज्यादा लम्बी चली तो ऐसे लोग भूख से मर सकते हैं इस विषय पर सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए और जिला प्रसाशन ऐसे लोगों को चिन्हित करके प्रॉपर डाटा तैयार करना चाहिए, ताकि इनको सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाएं ऐसे वर्ग तक भी पहुँच सके।

Share