ईशान मेडिकल कॉलेज में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए छात्र कर रहे है पढ़ाई

Greater Noida : कोरोना वायरस के चलते ग्रेटर नोएडा के ईशान मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस के छात्रों को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पढ़ाया जा रहा है। इसके लिए कॉलेज परिसर में एक विशेष क्लास रूम की व्यवस्था की गई है।
इसके अंतर्गत छात्र सवाल-जवाब भी कर सकते हैं और कॉलेज के द्वारा छात्रों की उपस्थिति भी इस तरह से ली जा सकती है। आज का क्लास डॉक्टर साक्षी द्वारा रोगी प्रशिक्षण पर लिया गया। छात्रों का कहना है कि यह उनके लिए एक रोमांचकारी और अच्छा अनुभव है और वह बीच-बीच में सवाल भी पूछते रहते हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के कारण छात्रों की छुट्टी कर दी गई है और छात्र जो देश के विभिन्न प्रांतों से कॉलेज में बीएएमएस की शिक्षा के लिए आते हैं वह सुविधा का लाभ ले रहे हैं।
Share