Noida : चीन से विश्व भर में फैला कोरोना वायरस का कहर अब बढ़ता जा रहा है। इससे बचाव को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार काफी सतर्क है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने कैबिनेट की बैठक के बाद प्रदेश में सभी स्कूल व कॉलेज को दो अप्रैल तक बंद करने की घोषणा की है। कोरोना के बढ़त कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के स्कूल-कॉलेजों और मल्टीप्लेक्स दो अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं।
स्कूल व कॉलेज को दो अप्रैल तक बंद करने के साथ ही सरकार ने अगले आदेश तक कक्षा 1 से 8 तक की सभी परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है। वहीं बैठक में फैसला लिया गया कि कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में प्रवेश मिल जाएगा।
पहले सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज को 22 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया था। यूपी रेरा ने भी कोरोना वायरस के मद्देनजर 31 मार्च तक सुनवाई स्थगित की। योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी शिक्षण संस्थाओं को दो अप्रैल तक बंद करने के आदेश देते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं समेत सभी तरह की परीक्षाओं को दो अप्रैल तक स्थगित कर दिया है।