भवन निर्माण से सम्बन्धित सभी श्रमिकों का पंजीकरण कराये विभागीय अधिकारी-डीएम

जिलाधिकारी एनपी सिंह ने कहा कि भवन निर्माण से सम्बन्धित मजदूरों के लाभार्थ के लिये प्रदेश सरकार द्वारा अनेंकों योजनायें संचालित है उनका सभी मजदूरों का लाभ हो उसके लिये पूरे जनपद में अभियान चलाकर भवन निर्माण से सम्बन्धित सभी मजदूरों का चिन्हीकरण करते हुये श्रम विभाग में उनका पंजीकरण सुनिश्चित कराया जाये ताकि सभी मजदूरों की प्रदेश सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ उन्हें प्राप्त हो सकें।

डीएम कलेक्टेªट के सभागार में श्रम विभाग एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये सभी मजदूरों के पंजीकरण करने के आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।
उन्होनें कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा जनपद के सभी स्कूलों में बच्चों से जानकारी प्राप्त कर भवन निर्माण से सम्बन्धित सभी मजदूरों का चिन्हीकरण सुनिश्चित कर उसकी सूचना श्रम विभाग को उपलब्ध करा दी जाये उसी प्रकार प्राधिकरणों एवं नगर पालिकाओं के अधिकारियों द्वारा भी ऐसे मजदूरों को चिन्हाकंन कर उसकी रिर्पोट भी विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध करायी जाये ताकि जनपद के 100 प्रतिशत मजदूरों का पंजीकरण सम्भव हो सके।
जिलाधिकारी ने विकास से जुडे़ अधिकारियों का भी आहवान किया उनके द्वारा भी ग्रामीण क्षेत्रों में भट्टों पर या अन्य स्थानों पर भवन निर्माण से सम्बन्धित मजदूरों के चिन्हाकंन हेतु एक अभियान चलाकर सूची तैयार कर श्रम विभाग को सौपी जाये ताकि उनका पंजीकरण कराया जा सकें और उन्हें सम्बन्धित योजनाओं से जोड़ा जा सकें।
उन्होनें इस योजना की इस अवसर पर विस्तार से जानकारी दी कि शिशु हितलाभ योजना के तहत लडका होने पर 10 हजार रूपये तथा लडकी होने पर 12 हजार रूपये, मातृत्व हितलाभ योजना के तहत 12 हजार रूपये, बालिका मदद योजना के तहत 20 हजार, अक्षमता पंेशन योजना के तहत 1 हजार, दुर्घटना सहायता योजना के तहत 5 लाख मृत्यु हो जाने पर एव 3 लाख अंपगता हो जाने, पुत्री विवाह अनुदान योजना के तहत 40 हजार, मृत्यु एवं अंत्योष्टि सहायता के तहत 15 हजार रूपये, आवास सहायता विकास योजना के तहत 1 लाख रूपये, पेंशन योजना के तहत 5 सौ रूपये एवं सौर उर्जा सहायता योजना के तहत सोलर लाइट, साईकिल सहायता योजना के तहत 3 हजार रूपये, मेधावी छात्र योजना के तहत छात्रो को छात्रवृत्ति एवं मध्यान्ह भोजन सहायता योजना के तहत श्रमिको को आर्थिक मदद उपलब्ध करायी जायेगी।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता, उप जिलाधिकारी दादरी अमित कुमार, जेवर विवेक कुमार श्रीवास्तव, उपश्रमायुक्त वी0के0रॉय तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।- जिला सूचनाधिकारी।

Share