मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के प्रस् तावित कार्यक्रम – महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न

आगामी 1 मार्च को माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कैंप ऑफिस पर आयोजित हुई बैठक अधिकारियों को कार्यक्रम से संबंधित सभी बिंदुओं पर अपने अपने कार्य पूर्ण करने के दिए गए निर्देश।आगामी 1 मार्च को उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में उनके कैंप ऑफिस नोएडा के सभागार में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी कार्य पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए हैं। हेलीपैड बनाए जाने के संबंध में लोक निर्माण विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को समय रहते यह कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार कार्यक्रम के दौरान एंबुलेंस व्यवस्था एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी कार्य कार्य योजना बनाकर पूर्ण करने के निर्देश दिया गया। वाहनों की व्यवस्था के संबंध में यूपी रोडवेज एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जो उनका स्टाफ लखनऊ से जनपद में आएगा उनके प्रवास एवं खानपान की पर्याप्त व्यवस्था संबंधित अधिकारों के द्वारा सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार कार्यक्रम को लेकर जिन जिन मार्गों से माननीय मुख्यमंत्री जी भ्रमण करेंगे वहां पर प्रकाश व्यवस्था तथा सफाई व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। जिलाधिकारी ने विद्युत सुरक्षा के संबंध में सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके द्वारा कार्यक्रम स्थल पर एवं गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में विद्युत सुरक्षा की दृष्टि से अपनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इसी प्रकार उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को भी खान पान व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त अखिलेश कुमार के द्वारा कानून व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर समस्त अधिकारियों का यह भी आवान किया कि सभी अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने संचालित योजनाओं में संपूर्ण तैयारी सुनिश्चित की जाए। अंत में जिला अधिकारी बीएन सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में सभी अधिकारियों को अपनी अपनी तैयारियां पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी एल ए बलराम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट उमाशंकर समस्त उपजिलाधिकारी गण तथा अन्य विभागीय अधिकारियों एवं प्राधिकरण के विभागीय अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।

Share