जी.एन.आई.ओ.टी. में उधमिता लाओ आर्थिक मंदी घटाओ पर तीन दिवसीय शिविर का समापन

दिनाँक 5 फरवरी को जी.एन.आई.ओ.टी के ई. सेल द्वारा तीन दिवसीय उद्यमिता शिविर के समापन समारोह में डॉ. राजदेव तिवारी ने मंच सञ्चालन करते हुए तीन दिन के कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया। जिसमें शिविर के प्रथम दिन एम.एस.एम.ई. से आये वक्ता श्री राजेश कश्यप जी के द्वारा विद्यार्थियों को उद्यमिता के लिए जागरूक किया।  श्री राजेश द्वारा एम.एस.एम.ई. मंत्रालय से मिलने वाले लाभ, नीति एवं ऋण लेने प्रक्रिया के बारे में भी बताया। शिविर के द्वतीय दिन २०२० के बजट में एम.एस.एम.ई. को भारत सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा हुई तथा सभी विद्यार्थियों को रेनिहित ऑर्गेनिक फ़ूड प्राइवेट लिमिटेड, ग्रेटर नॉएडा का भ्रमण कराया गया। भ्रमण में कम्पनी के बिज़नेस प्रमुख श्री शशांक पाठक एवं श्री उमेश कुमार जी ने ऑर्गेनिक कृषि के महत्व, उपयोगिता एवं भविष्य की जानकारी दी। शिविर के समापन सत्र में डीन अकैडमिक डॉ. अनुरंजन मिश्रा द्वारा बताया गया कि एम.एस.एम.ई. के द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष में ज़ीरो बिज़नेस इनक्यूबेशन सेंटर चिन्हित किये गए हैं जिसमें जी.एन.आई.ओ.टी. भी एक है। शिक्षा एवं औद्योगिकी के साझेदारी स्वरूप  डॉ मिश्रा द्वारा इनक्यूबेशन के महत्व, उपयोगिता तथा भविष्य में होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया। शिविर के आख़िरी सत्र में डॉ. कीर्ति उपाध्याय ने एम.एस.एम.ई. वक्ता श्री राजेश कश्यप जी को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए  कार्यक्रम आयोजक टीम का धन्यवाद किया।

Share