जेवर, दादरी में ग्रामीण बस सेवा की शुरुआत, परिवहन मंत्री ने फीता काटकर किया शुभारंभ

Greater Noida : “जेवर एयरपोर्ट का निर्माण होने से पूर्व ही बेहतर परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी जेवर विधानसभा के लोगों को” उपरोक्त शब्द जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित बस डिपो में बस का शुभारंभ करते हुए उपस्थित अधिकारियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे।
31 जनवरी को गौतमबुधनगर रोडवेज डिपो द्वारा जेवर विधानसभा में 04 व दादरी विधानसभा में 01 ग्रामीण बस सेवा शुरू की है, जिसका परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के साथ जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह व तेजपाल नागर ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि “जेवर विधानसभा में परिवहन मंत्री ने 04 ग्रामीण बसों को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की गई है, जिसका मक़सद ग्रामीणों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने का है तथा इन बसों से ग्रामीणों को काफी सहूलियत मिलेगी।”
अंत में प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने संबोधित करते हुए कहा कि ” प्रदेश सरकार ने शहरी इलाकों के मुख्य मार्गों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मार्गों को भी रोडवेज की बसों का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। जिससे ग्रामीण छात्र-छात्राओं, मजदूर, किसान, महिलाओं आदि के लिए सस्ती, सुविधाजनक एंव सुरक्षित बस सेवा उपलब्ध कराने के लिए हम कृत संकल्पित है।
इस मौके आरएम अशोक कुमार, सेवा प्रबंधक गौरव पांडेय, आरटीओ  आरआर सोनी, विनोद कुमार सिंह, एआरएम लव कुमार, अनुराग वर्मा , सहायक प्रबंधक सतेंद्र वर्मा आदि अधिकारियों के अलावा पार्टी जिलाध्यक्ष विजय सिंह भाटी, उपाध्यक्ष सुशील शर्मा, अतुल शर्मा, अनिल शर्मा, उमेश कुमार सिंह, समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Share