जी.एन.आई.ओ.टी में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर एक्सपर्ट लेक्चर

दिनाँक 31 जनवरी को जी.एन.आई.ओ.टी संस्थान के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभागद्वारा आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन,कॉग्निजेंट प्रौद्योगिकी सोलूशन्सके सहयोग से किया गया। संस्थान के निदेशक, डॉ. राजेश गोयल और डीन एकेडमिक्स डॉ. अनुरंजन मिश्रा  द्वारा अतिथि का स्वागत करते हुऐ सत्र की शुरुआत की गई। सत्र  के मुख्य नोट वक्ता, विशेषज्ञ श्री निशांत जैन, जो वर्तमान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स (कॉग्निजेंट) के एसोसिएट निदेशक के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जिसे कभीकभी मशीन इंटेलिजेंस भी कहा जाता है,  मशीनों द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली इंटेलिजेंस है, जो मानव द्वारा प्रदर्शित इंटेलिजेंस से भिन्न है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अंतिम लक्ष्य कंप्यूटर प्रोग्राम बनाना है जो समस्याओं को हल कर सके और मानव  के लक्ष्यों को प्राप्त कर सके। श्री निशांत जैन ने यह भी बताया कि रोबोटिक्स, कंप्यूटर विजन, लैंग्वेज डिटेक्शन में मशीनों को विकसित करने की गुंजाइश है । इस सत्र  में कंप्यूटर विज्ञान  के तृतीय वर्ष के छात्रों के साथ-साथ संकाय के कुछ फैकल्टी मेंबर्स भी उपस्थित रहे।

Share