आई टी एस इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ एंड एलाईड साईसेज के अध्यापकों और विद्यार्थियों को मिला एम्स में पुरस्कार

दिनांक 23.12.2019
आई टी एस इंस्टीट्यूट आॅफ हेल्थ एण्ड एलाईड साईसेज मुरादनगर, में एक प्रख्यात भौतिक चिकित्सा कालेज है जिसने भौतिक चिकित्सा के क्षेत्र में प्रारम्भ से ही अपना स्थान बना रखा है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स (नई दिल्ली) में आठवीं अन्तराष्ट्रीय भौतिक चिकित्सा (आई एन एस पी टी) 2019 का आयोजन 21 व 22 दिसम्बर 2019 को किया गया। इस सम्मेलन में आई टी एस इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ एंड एलाईड साईसेज के अध्यापकों ने पेपर प्रेसेंटेषन की एवं व्याख्यान दिया।
इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों ने आई0टी0एस द एजूकेषन ग्रुप के चेयरमैन डा. आर पी चढडा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चढडा को धन्यवाद दिया।
कालेज के निदेशक डा. सी एस  राम ने ’’रिजिड टेपिंग’’ पर व्याख्यान दिया। इसके अतिरिक्त डा बलजीत कौर ने भी ’’ एक्सरसाईस प्रिसक्रिपषन’’ पर व्याख्यान दिया। पेपर प्रेसेंटेष्न में डा षिल्पा गुप्ता को द्वितीय पुरस्कार मिला। कालेज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न शैक्षिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लिया जिसमें सोलो सिंगिग, सोलो डान्स, ग्रुप डान्स, ग्रुप सिंगिग, पोस्टर प्रेसेंटेषन, रगोली, पेपर प्रेसेेंटेषन, सांईस एण्ड इनोवेषन, शामिल थे।
सभी छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। डा0 प्रभात रंजन, सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट एम्स, डा पूनम मिश्रा- ओरगनाइजिंगग सेक्रेट्री, डा के के  दीपक – विभाग प्रमुख डिपार्टमेन्ट आफ फिजियोलाजी ने सभी छात्रों को सराहा और पुरूस्कार से सम्मानित किया। सोलो ग्रुप सिंगिग को प्रथम पुरस्कार, सोलो डान्स में अमन सक्सेना को द्वितीय पुरूस्कार, ग्रुप डान्स को प्रशंसनीय पुरस्कार मिला।
कालेज को इस स्तर तक पहुंचाने में आई0टी0एस दी एजुकेशन ग्रुप के चेयरमेन माननीय डा0आर0पी0 चढडा जी एवं वाईस चेयरमैन माननीय श्री अर्पित चढडा जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जो छात्रों के बेहतर मार्गदर्शन, ज्ञान वृद्धि, कौशल एवं अनुसंधान के लिए निरंतर प्रयत्न करते रहतें है।
एम्स में उपस्थित सभी अतिथि गण ने आई0टी0एस दी एजुकेषन ग्रुप वाईस चेयरमेन माननीय श्री अर्पित चढडा जी एवं निदेशक डा0 सी0एस0 राम को हार्दिक बधाई दी जिनके प्रयत्नों के कारण कालेज के अध्यापक एवं छात्र इस स्तर तक पहुंच सकेे।

Share