लेफ्टिनेंट कर्नल गलगोटियास विश्वविद्यालय में महिलाओं की आत्मरक्षा के लिये छात्राओं को सिखा रहे हैं मार्शल आर्ट।

भारतीय सेना से लेफ्टिनेंट कर्नल ज्ञानेंद्र पांडे और वर्तमान में अवकाश लेकर गलगोटिया विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा से पत्रकारिता और जनसंचार में परास्नातक करने के लिये अध्यनरत हैं।
आज उन्होंने विश्वविद्यालय की छात्राओं के लिए महिला आत्मरक्षा पर एक क्लास ली। इस क्लास में एचओडी स्कूल ऑफ़ मीडिया कम्युनिकेशन स्टडीज़ के कुलपति डॉ। प्रदीप कुमार और सभी संकाय सदस्यों और फ़ैकल्टीस ने हिस्सा लिया। लेफ्टिनेंट कर्नल ने अपनी प्रस्तुति में बहुत ही प्रभावशाली ढंग से छात्राओं को आत्मा रक्षा करने के तरीक़े बताये। उनका तरीक़ा कुछ हद तक छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा करने में सक्षम रहा। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि कि संकट के समय में में यह बहुत जरूरी है कि आपका आत्मबल बहुत मज़बूत होना चाहिये। आपके दिमाग और आपकी मानसिक मजबूती की उपस्थिति ही हमलावर को हराने की आवश्यकता के समय में मदद करेगा, विद्यार्थियों ने कार्यक्रम की बहुत सराहना की।


विश्वविद्यालय के एस एम सी एस विभाग ने भविष्य में इस प्रकार के ज्यादा से ज्यादा सेमिनारों की संख्या रखने की योजना बनाई है।

Share