Greater Noida भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग यमुना विकास प्राधिकरण से प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर की हुई जिसमें यमुना प्राधिकरण सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह जी, जी एम प्लानिंग मीना भार्गव जी, ओएसडी तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे जिसमें सीईओ साहब के आदेशानुसार अधिकतर समस्याओं का निस्तारण तुरंत कराया गया।
दनकौर देहात ,जगनपुर अफजलपुर व अट्टा फतेहपुर तीनों गांवों में 64•7% अतिरिक्त मुआवजा वितरण 15 नवंबर 2019 तक शुरू करने को आश्वस्त किया गया और किसानों की आबादियों का सर्वेकर बैक लीज एवं शिफ्टिंग पॉलिसी शासन द्वारा मंजूरी मिलने के साथ ही इसी महीने में काम शुरू कर दिया जाएगा और जिन किसानों को पुनर्वास नीति (33 साला) का लाभ नहीं मिला है इसके लिए शासन द्वारा बीमा कंपनी को आदेशित करा कर अति शीघ्र किसानों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा और यमुना प्राधिकरण से प्रभावित सभी गांव के विकास कार्य जैसे नाली ,सड़क, स्कूल, किसान भवन, सामुदायिक केंद्र ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,खेल के मैदान श्मशान घाट ,कब्रिस्तान, लाइट आदि का कार्य भी अतिशीघ्र कराया जाएगा।