आशीष केडिया
(23/10/2017) ग्रेटर नॉएडा
यूँ तो छट पूजा का नाम आते ही बिहार के गंगा-कोशी के घाट प्रथम दृष्टिया ही ध्यान में आते हैं परन्तु वक़्त के साथ यह अनुपम पर्व दिल्ली-बम्बई-कलकत्ता तक फ़ैल गया है।
नॉएडा – ग्रेटर नॉएडा के आधुनिक नगर भी भगवान् सूर्य की महाआराधना के पर्व छट पूजा के लिए सज धज कर पूरी तरह तैयार हो गए हैं। विभिन्न पार्कों में कत्रिम ताल बना इस पूजा को विधिपूर्वक समपन्न कराने की तैयारियां की गई हैं।
ग्रेटर नॉएडा में आईइसी कॉलेज के बाहर पार्क और ताल को साफ़ सुथरा कर सजा के छट पूजा के लिए तैयार कर लिया गया है। इसी क्रम में नॉएडा स्टेडियम में भी एक विशालकाय कत्रिम जलाशय की व्यवस्था छट व्रतधारियों के लिए की गई है।
कल से शुरू होने वाला यह छट पर्व 27 अक्टूबर को उगते सूर्य की आराधना के साथ संपन्न होगा।