रामलीला मंचन में हनुमान जी ने सोने की लंका को जलाकर किया ख़ाक, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे रहे उपस्थित

ग्रेटर नोएडा के साइट-4 स्थित सेंट्रल पार्क में श्री रामलीला कमेटी द्वारा विजय महोत्सव 2019 का आयोजन भव्य तरीके से कराया जा रहा है। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कौशल विकास मंत्री  डॉ महेंद्र नाथ पांडे, दादरी विधायक तेजपाल नागर  जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह  एमएलसी प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा, श्रीचन्द भाटी , पूर्व मंत्री , पूर्व जिला पंचायत चेयमैन वीरेन्द्र डाढा जी , सतवीर नागर ,अजित डोला ने दीप प्रज्जलित कर लीला का शुभारम्भ किया।
आज का मंचन गणेश वंदना से प्रारंभ हुआ, जिसमे मुख्यतः सबरी उद्धार, श्री राम-शबरी संवाद का मंचन किया गया। मंचन में सबरी भगवान श्री राम को सुग्रीव से मित्रता को कहती हैं। राम सुग्रीव मित्रता और बाली बध, सुग्रीव राजतिलक, बाली मायावी युद्ध, वानरों का सीता माता को खोजने जाना और सुरसा हनुमान संवाद व हनुमान जी लंका में पहुंचते हैं।

जहां, विभीषण से उनकी मुलाकात होती हैं। उनसे मिलकर सीता माता का पता पूछकर वे अशोक वाटिका में पहुंचते हैं। वहाँ रावण सीता संवाद और सीता का विलाप होता हैं हनुमान सीता संवाद और फिर हनुमान जी अशोक वाटिका को उजाड्ते है। जिसके पश्चात अक्षय कुमार का को मारते हैं। फिर मेघनाद हनुमान जी को नाग फांस में बांध कर ले जाता हैं और रावण हनुमान संवाद और अंत में लंका दहन से आज की रामलीला का मंचन का समापन हुआ।

कमेटी के अध्यक्ष सरदार अध्यक्ष मंजीत सिंह ने बताया कि रामलीला कमेटी जहां मर्यादा पुरुषोत्तम राम की लीला का गुणगान कर रही है। वहीं भारत के माननीय प्रधानमंत्री मोदी के मिशन स्वछ भारत के तहत पॉलिथीन मुक्त भारत बनाने का संदेश प्रतिदिन मंच से दिया जा रहा है।

महासचिव बिजेन्द्र सिंह आर्य का कहना है कि 5 अक्टूबर को डिप्टी सी एम दिनेश शर्मा को आना था। वे निजी कारणों के चलते कार्यक्रम में उपस्थित नही हो सके। लेकिन उन्होंने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ठाकुर के माध्यम से अपना संदेश पत्र कमेटी को भेजा। जो मंच से सभी को पढ़कर सुनाया गया।

संयुक्त महासचिव सौरभ बंसल ने बताया कि कल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद महेश शर्मा ने मंच से “स्वछ भारत बनाना है, पॉलिथीन को जड़ से मिटाना है” का संकल्प दर्शको व कमेटी के लोगो को दिलाया और सभी को कपड़े से बने थैले वितरित किये।

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह , महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य, कोषाध्यक्ष , मनोज गर्ग, सयुक्त महासचिव सौरभ बंसल , मीडिया प्रभारी विनोद कसाना, उपाध्यक्ष धर्मपाल भाटी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Share