वीरेंद्र बंसल, प्रधानाचार्य, एसेंट इंटरनेशनल स्कूल ने दिया नकारात्मक बुराइयों से दूर रहने संदेश

भारत की पृष्ठभूमि अपनी संस्कृति की गौरव गाथा से परिपूर्ण है। चाहे राष्ट्रीय पर्व हो या धार्मिक पर्व। अपने देश की इसी विरासत से छात्रों का परिचय कराने हेतु एसेंट इंटरनेशनल स्कूल में 4 अक्टूबर 2019 दिन शुक्रवार को विशेष सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वर की स्तुति ‘सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम’ प्रार्थना गीत से हुआ। बुराई पर अच्छाई का प्रतीक, अधर्म पर धर्म का प्रतीक श्रीराम की विशेषता पर आधारित नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया। इसमें छात्रों का अभिनय सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा। दशहरा अपने अंदर अनेक विचारधाराओं को समेटे हुए है। सभी को अपनी इंद्रियों पर नियंत्रण करते हुए विपरीत परिस्थितियों में सही निर्णय को ग्रहण करने पर छात्रों द्वारा विचार अभिव्यक्ति की गई। कार्यक्रम का मुख्य केंद्र ‘आरंभ है प्रचंड’ नृत्य रहा।

सभा के अंत में प्रधानाचार्य श्री वीरेंद्र बंसल जी ने दशहरे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया एवं आधुनिक युग में रावण रूपी पलासटिक को दृढ़ संकल्प से दूर करने का संदेश देते हुए प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ सृष्टि के निर्माण में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया तथा अपने आसपास फैले नकारात्मक बुराइयों से दूर रहने के लिए कहते हुए सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी।

Share