श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित विजय महोत्सव 2019 साइट-4 ग्रेटर नोएडा में आज विधिवत रूप से श्री रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कृष्ण गोपाल अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित के साथ हुई।
कमेटी के महा सचिव बिजेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि आज की लीला के मुख्य दृश्य श्री गणेश पूजन शिव सती संवाद रावण तपस्या इंद्र का दरबार नारद मोह रावण कारागार राक्षसों का अत्याचार विष्णु का प्रकट होना आज की लीला के मुख्य दृश्य रहे।
कमेटी के सयुक्त महासचिव सौरभ बंसल ने बताया कि इस बार रामलीला का मंचन न्यू ट्रक के साथ किया जा रहा है। इस बार ग्राउंड में लगी झाकियां जैसे स्वच्छता अभियान का लोगो, चश्मा व झाड़ू व 30 फिट का थैला जिससे सिंगल यूज पॉलिथीन यूज न करने का सन्देश दिया जा रहा है। यह सब आकर्षण का केंद्र बने हुए है। रामलीला मंच से प्रतिदिन पॉलिथीन का यूज न करने का संकल्प दर्शको को व कलाकारों व कमेटी के सदस्यों को दिलाया जायेगा।
कमेटी के मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि कमेटी द्वारा रामलीला मंचन के साथ-साथ इस बार बहुत सुन्दर मेला लगाया जा रहा है। जिसमे दिल्ली एनसीआर के सबसे बड़े झूले के साथ साथ नाव, ट्रेन, चाँद-तारा व अन्य मनोरंजन के साधन व खाने पीने की अच्छी वेराइटी की दुकानें मेले में लगाई जा रही है। रामलीला का सुंदर दृश्य देखने के लिए पहले दिन दर्शको की काफी भीड़ उमड़ी।
कमेटी ने सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए हैं।
इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह, बिजेंद्र सिंह आर्य, मनोज गर्ग, ओम प्रकाश अग्रवाल, धर्मपाल भाटी, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, कुलदीप शर्मा, मुकेश शर्मा, के के शर्मा, जतन भाटी, हरेन्द्र भाटी, अमित गोयल, मुकुल गोयल, कपिल गुप्ता, श्यामवीर भाटी, अजय रामपुर, चाचा हिंदुस्तानी ठाकुर संजय सिंह, आलोक सिंह, ओम रायजादा समेत कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।