गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में 28 एवं 29 सितंबर 2019 को चौथे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
वाणिज्य प्रबंधन एवं संबंधित क्षेत्र में उद्यतन प्रगणित विषयक सम्मेलन काउद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.पी. शर्मा ने किया। सम्मेलनमें देश–विदेश से आए शिक्षाविदों एवं शोध कर्मियों ने अपने शोध एवं आलेखप्रस्तुत किए जिनमें प्रबंधन विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में अध्ययन प्रयोग एवंसिद्धांत पर विस्तार से चर्चा की । दो दिवसीय सम्मेलन में 63 शोध पत्र 10 सत्रों में प्रस्तुत किए गए। प्रबंधन विभाग की डीन प्रोफेसर श्वेता आनंद नेअपने स्वागत भाषण में विश्वविद्यालय के मूल सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्धताको रेखांकित किया। सम्मेलन की अध्यक्ष डॉ मनीषा शर्मा ने सम्मेलन केप्रारूप एवं मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि डॉक्टरशिवाली एम चौहान ने अपने उद्बोधन में प्रबंधन विज्ञान के सामयिक विषयोंपर विस्तार से चर्चा की विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.पी. शर्मा नेडिजिटल विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला तथा वाणिज्य प्रबंधन के क्षेत्र में डिजिटल विज्ञान के क्रियान्वयन पर जोर दिया। सम्मेलन अध्यक्ष डॉक्टरदिनेश कुमार शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापन व्यक्तकिया।