इस प्रत्तियोगिता में उत्तर प्रदेश के मेरठ, नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा, ग़ज़िआबाद, सहारनपुर, शामली, जेवर और उत्तराखंड के कुल २२२ स्कूल ने अपना पंजीकरण करवाया हैं. अभी तक कुल १८५ स्कूलों ने अपनी सेहभागिता की पुश्टि कर दी हैं. इस प्रतियोगिता में कुल १२०० छात्र छात्राए भाग लेंगी
४ दिवसीय इस प्रतियोगिता में विभिन स्कूलों के छात्र छात्राए अलग अलग कटेगोरिएस में हिस्सा लेंगे इस प्रतियोगिता में बहार से आए स्कूल के छात्र छात्राए रयान स्कूल ग्रेटर नॉएडा में हे रहेंगे
२९ सितम्बर को सभी छात्र छात्राओं का रयान स्कूल में पंजीकरण किया जाएगा वही ३० से २ अक्टूबर २०१९ तक इस प्रतियोगिता के सभी खेलो का आयोजन किया जाएगा
इन प्रतियोगिताओ में इन-लाइन व् स्क्वाड की ३०० मीटर, ५०० मीटर और १००० मीटर की अंडर ८, अंडर १०, अंडर १२, अंडर १४, अंडर १६ और अंडर १९ कटेगोरिस होंगी
इन सभी प्रतियोगिताओ का आयोजन निर्धारित समय अनुसार ही किया जाएगा जिसकी पूर्व सूचना सभी स्कूलों को दे दी गए है