रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा जगत फार्म में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने जगत फार्म में रक्तदान शिविर लगाया रक्त दान शिविर में  55  यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। जगत फार्म बाजार के दुकानदारो के साथ साथ बाजार में शॉपिंग करने आये लोगों ने व क्लब सदस्यों ने गर्मजोसी के साथ रक्त दान किया।

क्लब अध्यक्ष के के शर्मा ने बताया कि कई कारणों से इन दिनों रक्तदान करना जरूरी होता जा रहा है  लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि रक्त दान करने से जरूरत मंद लोगों को जीवन दान मिलता है। रक्तदान करने से न केवल किसी व्यक्ति का जीवन बचता है, बल्कि रक्तदाता को भी इसका स्वास्थ लाभ मिलता है। रक्तदान से नई कोश‍िकओं का सृजन होता है।
रक्तदान करने से, तमाम लोगों का जीवन बचाया जा सकता है और उन लोगों को जीने की उम्मीद मिलती है, जो उम्मीद खो चुके होते हैं। इस लिए हर स्वस्त व्यक्ति को वर्ष में कम से कम 3 बार रक्त दान करना चाहिए ।

इस अवसर पर क्लब के सरदार मनजीत सिंह , सौरभ बंसल ,विनोद कसाना, प्रवीण गर्ग, अमित राठी,सर्वेश अग्रवाल,मुकुल गोयल, गुरुचरण सिंह ,विनय गुप्ता, गिरीश जिन्दल,एडवोकेट सुशील भाटी, दिनेश शर्मा, विजय शर्मा, पीयूष गोयल, नितिन चौहान, शैलेश वार्ष्णेय , मुन्ना लाल अग्रवाल, सामाजिक कार्य करता जतन भाटी ,लोकेश भाटी ,सरदार बब्बू सिंह,सरदार मनी सिंह, हैप्पी सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे ।

Share