भारत छोड़ो आंदोलन की 77 वीं वर्षगांठ पर गलगोटिया विश्वविद्यालय द्वारा किया गया पौधारोपण

उत्तर-प्रदेश शासनानुसार भारत छोडो आन्दोलन की 77 वी वर्षगाँठ के अवसर पर गलगोटिया विश्वविद्यालय और गलगोटिया काॅलिज आफ इंजीनियरिेग एण्ड टैक्नोलाॅजी ग्रेटर नोएडा में समस्त अध्यापकों और छात्रों के द्वारा पौधा रोपन का कार्यक्रम चलाया गया। पौधा रोपन कार्यक्रम अगले एक सप्ताह तक संचालित रहेगा। जिसके अन्र्तगत 200 पौधो का रोपन किया जाएगा। विश्वविद्यालय के द्वारा मुख्य रूप से पीपल, बरगद, सीसम, सहजन, सपेदा, अर्जुन, जामुन, इमली, पपडी, और अन्य कई प्रकार के वनीय एवमं फलदार पौधो को लगाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत काॅलिज निदेशक डाॅ0 वी0 के0 द्विवेदी ने पीपल का पौधा लगाकर की। पौधा रोपन के दौरान डाॅ0 वी0 के0 द्विवेदी ने छात्रों को पौधे और वर्षो के लगाने के लाभ को समझाते हुए कहा कि जिस तराह हमारे जीवन में पानी की आवश्यकता है। उसी प्रकार पौधो और वर्षो की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। क्योंकि अगर वर्ष नही होंगें तो हमारी वायु बहुत दूषित हो जायगी। जिस कारण हमारा जीवन चक्र भी दूषित हो जायेगा और हम खुलकर स्वांस भी नही ले पायेंगें। निदेशक के द्वारा छात्रों को अपने जीवन में पौधे लगाने और उनकी रक्षा करने की शपथ भी दिलायी गयी। कार्यक्रम के दौरान पाॅलिटैक्निक विभाग के प्रधानाचार्य डाॅ0 के0 एम0 दिक्षित, विनोद कुमार जीसीइटी रजिस्ट्रार, राजीव नाथ, सीएस विभाग, श्रीशान्त शर्मा मीडिया प्रभारी गलगोटिया विश्वविद्यालय, भगवत प्रसाद शर्मा और भुवनेश पचैरी आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

Share