जीएनआइओटी, ग्रेटर नॉएडा के एम्बीए इंस्टिट्यूट मे गेस्ट लेक्चर का आयोजन

11 जुलाई को जीएनआइओटी एम्बीए इंस्टिट्यूट मे गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया. ग्रुप के चेयरमैन श्री बी. एल. गुप्ता जी ने   छात्रों को सम्भोदित करते हुए कहा कि सभी छात्रों को  सफल होने के लिए लगातार प्रबंधन की बारीकियों को   सीखते   रहने की योग्यता होनी चाहिए  तभी  कोई भी छात्र अपने-अपने क्षेत्र मे  भविष्य मे उच्च पद प्राप्त कर सकता है।

कार्यक्रम की शुरुआत  मे  एल जी कंपनी से आये  डी जी एम् ( एच आर  ) श्री विजय सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुआ कहा कि प्रबंधन शिक्षा मे पर्सनॅलिटी डेवेलपमेंट का विशेष महत्व है  उन्होंने सभी छात्रों को  सीखने की योग्यता , व्यवहारकुशलता एवं अन्य गुणों के बारे मे जानकारी दी एवं साक्षात्कार के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारी देकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

एम् बी ए की डायरेक्टर डॉ सविता मोहन ने अपने सभी छात्रों को देश के संपूर्ण विकास का हिस्सा बतायाउन्होंने कहा की हमारे कॉलेज मे सभी छात्रों को प्रीतिभाशाली बनाने एवं पर्सनॅलिटी डेवेलपमेंट के लिए सभी शिक्षक हमेशा तैयार रहते है जिससे हमारे अधिकतर   विद्यार्थी अच्छे संस्थान मे प्लेसमेंट पाकर माता-पिता एवं कॉलेज का नाम रोशन कर चुके है।

Share