नोएडा एयरपोर्ट के पास आवासीय योजना को रेरा से झटका!

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (4 नवंबर, 2024): यमुना विकास प्राधिकरण की दिवाली पर शुरू की गई सेक्टर 24 ए में 451 आवासीय भूखंडों की योजना को बड़ा झटका लगा है। यूपी रेरा से मंजूरी न मिलने के कारण 370 प्लॉट्स योजना में शामिल नहीं हो सके हैं, जिससे घर खरीदारों में निराशा फैल गई है।

प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि इस योजना में 120, 162, 200, 250 और 260 वर्ग मीटर के भूखंड शामिल हैं, जिसमें किसानों के लिए 17.5 प्रतिशत का आरक्षण भी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है, और ड्रॉ की घोषणा 27 दिसंबर को की जाएगी। हालांकि, रेरा में पंजीकरण न होने के कारण इन 370 भूखंडों को योजना में शामिल नहीं किया गया है।

शुरुआती योजना में सेक्टर 18 के दो ब्लाकों के तहत कुल 821 भूखंडों को शामिल करने का प्रस्ताव था, लेकिन पंजीकरण संबंधी अड़चनों के कारण पिछले आवासीय योजना में भी 2000 भूखंड अयोग्य रहे थे। इस समस्या के कारण प्राधिकरण को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, और एक आवेदक ने इस मामले को सीबीआई तक पहुंचाया था।

प्राधिकरण को इस बार फिर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है। अब यह देखना होगा कि यमुना प्राधिकरण इस नई चुनौती का सामना कैसे करता है और क्या यह योजना प्रभावित होगी या नहीं।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share