विश्वभारती की टीम सातवीं बार बनीं चैंपियन

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशिएशन व मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित जिले के एकमात्र प्रतिष्ठित15वें कैप्टेन शशिकांत मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम मैच आज विश्वभारती नोएडा तथा एमिटी के बीच प्रातः 9 बजे से रामईश स्कूल ग्रेटर नोएडा के क्रिकेट मैदान पर खेला गया जिसे विश्वभारती ने सातवीं बार जीतकर रिकॉर्ड बनाया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विश्वभारती की टीम ने पूरी प्रतियोगिता में सर्वाधिक स्कोर 6 विकेट के नुकशान पर 185 रन बनाये जिसमें ध्रुव गंगल ने 8 चौके और 1 छक्के की मदद से सर्वाधिक 57, 8 चौके की मदद से कप्तान करण गुराँग ने 43 तथा 4 छक्के व 1 चौके के साथ शिवम अश्वाल ने 34 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। एमिटी के श्रेष्ठ खन्ना ने 44 रन देकर 3 तथा वैशान्त डेंग ने 20 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये।
जवाब में खेलने उतरी एमिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी और 40 रन से हारकर प्रतियोगिता का फाइनल गँवा दिया। एमिटी के शिवम कपूर ने 5 चौके के साथ 29, कुशाग्र शर्मा ने 3 छक्के और 1 चौके के साथ 26 तथा कुश चतुर्वेदी ने 4 चौके के साथ 24 रन का योगदान दिया। विश्वभारती के गेंदबाज अंकित ने 5, करण गुराँग ने 23 तथा ऋषि शर्मा ने 39 रन देकर क्रमशः 2-2 विकेट प्राप्त किये। फाइनल और फाइनल के पहले सभी मैच में बढ़िया बल्लेबाजी कर कुल 158 रन बनाने व अच्छी गेंदबाजी करने के लिए ध्रुव गंगल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट और मैन ऑफ द मैच चुनकर पुरष्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में बेहतरीन बल्लेबाज का पुरस्कार भी ध्रुव गंगल को ही चुना गया।
प्रतियोगिता का उम्दा गेंदबाज एमिटी के गेंदबाज श्रेष्ठ खन्ना को मिला। इसके पहले प्रतियोगिता में भाग लेने वाली कुल 12 टीमों में तीसरे स्थान के लिए राम ईश व चौथे स्थान के लिए कार्लहुबर को भी पुरष्कृत किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य रूप से कैप्टेन शशिकांत के पिता फ्लाइट लेफ्टिनेंट जेपी शर्मा, माता सुदेश शर्मा, प्रतिभा शर्मा, भूलेराम शर्मा, मंजीत सिंह, राजेंद्र भाटी, आरके शर्मा, रविंद्र भाटी, हरेंद्र भाटी, यूके भारद्वाज, जगबीर खटाना, विक्रांत शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, सीपी सिंह, भुवन तिवारी, सुभाष शर्मा, विवेक गौड़, अतुल गौड़ आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।

Share