आईआईएमटी ने सीबीएससी बोर्ड की हाईस्‍कूल और बारहवीं के प्रतिभाशाली छात्रों को किया सम ्‍मानित

ग्रेटर नोएडा : आईआईएमटी कॉलेज समूह द्वारा सीबीएससी बोर्ड की हाईस्‍कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्‍त करने वाले 47 स्‍कूलों के 472मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ कृष्ण कुमार गुप्त, गौतम बुद्ध नगर के मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह एवं आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया । इस मौके पर छात्रों के अभिभावक भी मौजूद थे ।

एसीईओ कृष्ण कुमार गुप्त ने बच्चों से कहा कि आप को यह सफलता बहुत मेहनत से मिली है इसको सही दिशा दे और आगे भी और मेहनत करें जिससे समाज और देश के लिये आप कुछ कर सकें। उन्‍होने छात्र-छात्राओं को माता पिता , गुरूजनो , महिलाओं और सैनिकों का हमेशा सम्‍मान करने की नसीहत दी। उन्‍होंने कहा कि आप हमेंशा अनुसाशन में रहे । अनुशासन में रहकर आप कुछ भी कर सकते हैं। उन्‍होने छात्र-छात्राओं से कहा लिखना,पढना और सीखना कभी मत छोडिये।

मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने छात्रों को मेहनत एवं कठिन परिश्रम करने की सलाह दी । उन्‍होंने कहा कि अगर आप किसी कार्य को करने के लिये सच्‍चे मन से ठान लेते हैं तो उससे आप को जो उर्जा मिलती है उससे आप कोई भी कार्य कर सकते हैं।

आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने कहा कि परीक्षामेंअच्‍छे अंक लाने वाले सभी बच्‍चे बधाई के पात्र हैं। उनकी मेहनत एवं कठिन परिश्रम का परिणाम उनको प्राप्त हुआ है।

कार्यक्रम के संयोजक कॉलेज समूह के डीन डॉ. एस एन मिश्रा ने बताया कि मेधावी बच्चों को प्रोत्‍साहित करने के लिये इस सम्‍मान समारोह का आयोजन किया गया, सीबीएससी बोर्ड में 60 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले बुलंदशहर,सिंकद्राबाद, खुर्जा ,दादरी , नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा आदि के 47 स्कूलों के 472 मेधावी बच्चोंकोसम्मानित किया गया। साथ ही इन सभी स्कूलों के प्राधानाचार्यों को भी सम्‍मानित किया गया। आईआईएमटी कालेज ऑफ पोलिटेक्नीटक के निदेशक उमेश कुमार ने सभी अतिथियों का स्‍वागत किया और कार्यक्रम में आने के लिये सभी का धन्‍यवाद किया।

Share