इलाज के दौरान गलगोटिया यूनिवर्सिटी के एक छात्र व छात्रा ने दम तोडा

ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 2 छात्रों की आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। बीते कल दिन में एक तेज रफ्तार ईको वैन गाडी डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी। जिसमें बैठे लगभग एक दर्जन छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनको ग्रेटर नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
ये सभी छात्र-छात्राएं गलगोटिया यूनिवर्सिटी मैं एग्जाम देने के लिए जा रहे थे। तेज रफ्तार होने के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर जीरो पॉइंट से 12 किलोमीटर पर दनकौर थाना क्षेत्र में ईको कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें करीब एक दर्जन छात्र-छात्राएं बैठे थे, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं।
गलगोटिया यूनिवर्सिटी के 2 छात्रों की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। गलगोटिया यूनिवर्सिटी की एमल्टी (मेडिकल टेक्नीशियन ) का कोर्स कर रही अमीषा दत्त की और बीटेक के छात्र आर्यन शिशोदिया दोनी ने ही आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
Share