समस्याओं के निस्तारण के लिए नेफोवा ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के साथ की बैठक

Greater Noida (15/05/19) : आज नेफोवा सदस्यों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण से मुलाकात की।  इस  मुलाकात में सीईओ नरेंद्र भूषण ने नेफोवा के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि नेफोवा और अधिक ज़िम्मेदारी लेकर प्राधिकरण के साथ विकास कार्यो में सहयोग करे।
मीटिंग में पँचशील ग्रीन्स अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास कुमार ने सोसाइटी के मुख्य द्वार के पास यू टर्न बनाने का एवं पँचशील ग्रीन्स और अजनारा होम्स के लिए मुड़ने वाले रास्ते की मरम्मत का अनुरोध किया।  जिसे तुरंत स्वीकृत करके सीईओ नरेंद्र भूषण ने कार्यवाही के लिए अधिकारियो को प्रेषित कर दिया ।
नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने सड़को की सफाई का मुद्दा प्रमुखता से उठाया । इस पर सीईओ ने गंभीरता से कार्यवाही के भरोसे के साथ नेफोवा के सुझाव भी आमंत्रित किये।
अभिषेक कुमार ने मीटिंग में नेफोवा द्वारा पूर्व में की गयी शिकायतों की स्तिथि का भी संज्ञान लिया । नेफोवा सर्विस रोड का निर्माण , मरम्मत , स्ट्रीट लाइट , एसटीपी , ड्रेन रिपेयर , सोसाइटी के करीब यू टर्न इत्यादि विषयो पर प्रधिकरण को शिकायत कर चुकी है एवं उन सभी के निस्तारण पर गंभीरता से प्रयासरत है ।
मीटिंग में अभिषेक कुमार , विकास कुमार , दीपंकर कुमार , मिहिर गौतम, अजय सिंह , श्रुति शर्मा , दीपांकर सिंह , डी के सिन्हा , अमित शर्मा , अमिताभ कुमार मौजूद रहे।
Share