आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इन्जीनियरिंग में लगायी गयी प्रोजेक्‍ट की प्रदर्शनी

Greater Noida :  नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इन्जीनियरिंग में विभिन्‍न विभाग के 128 प्रोजेक्‍ट की प्रदर्शनी लगायी गयी।इन्जीनियरिंग के छात्र-छात्राओं में रचनात्मक गुण विकसित करने और कुछ नयासीखने के लिये तथा प्रेरित करने के लिये प्रदर्शनी लगायी गयी ।

आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने कहा कि रचनात्मक प्रतिस्पर्द्धाओं में विद्यार्थियों के शिरकत करने से उनके व्‍यक्तित्‍व का संपूर्ण विकास होता है। आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इन्जीरनियरिंग के निदेशक डॉ के के सैनी ने ने कहा कि विद्यार्थी जीवन स्‍वर्णिम काल है, इसलिए वे इसका सही दिशा में प्रयोग कर भरपूर आनंद उठाएं ।

फैब्रीकेशन आफ 3डी प्रिन्‍टर ,हाइब्रिड बाईक , हाइब्रिड बायसिकिल , स्‍मार्ट डस्‍टबिन ,हेल्‍थ मोनिटरिंग सिस्‍टम ,एग्रो बोट , ग्रीन कंक्रीट आदि प्रोजेक्ट को खूब पसन्‍द किया गया ।प्रोजेक्ट मॉडलिंग में छात्र छात्राओं ने भविष्य की जरूरतों को देखते हुए पांटून कंक्रीट के प्रयोग से कम कीमत पर टिकाऊ ब्रिज का माडल प्रस्‍तुत किया l

छात्रों ने मकानो बिजली की बचत एंव स्‍वच्‍छ वायु के माडल भी प्रस्‍तुत किया।सभी विभागों के सर्वश्रेष्‍ठ प्रोजेक्ट को पुरस्‍कार भी दिये गये । मेकेनिकल विभाग के जितेन्‍द्र चौरसिया को 3डी प्रिन्‍टर के लिये, आईटी  विभाग के नरेन्‍द्र परिहार को पार्किंग सिस्‍टम ,सीएसई विभाग के लोविश की टीम को आटो कम्‍पलेन्‍ट हैन्‍डलिंग सिस्‍टम के लिये ,ईसीई विभाग के आई ओ टी बेस्‍ड हेल्‍थ मोनिटरिंग सिस्‍टम के लिये निर्भय तिवारी को  प्रथम पुरस्‍कार दिया गया।

Share