जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद में आयोजित होने वाले शिवरात्रि मेला को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने अपने स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस क्रम में आज गुंजा सिंह उप जिलाधिकारी जेवर द्वारा शिव मन्दिर भाईपुर ब्रहमनान पर शिवरात्रि के उपलक्ष्य श्रद्धालूओं द्वारा किये जाने वाले जलाभिषेक एवं लगने वाले मेले के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था हेतु मेला कोतवाली शिवमन्दिर पर बैठक की गई एवं मन्दिर परिसर का भ्रमण किया तथा राजस्व कर्मचारियों एवं पुलिस प्रशासन को यथावश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर शरदचन्द शर्मा क्षेत्राधिकारी पुलिस जेवर, श्यामजीत शाही नायब तहसीलदार जेवर, थानाध्यक्ष रबूपुरा एवं अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। यह जानकारी उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह के द्वारा दी गई है।
शिवरात्रि मेले को लेकर उप जिला अधिकारी जेवर ने मेला स्थल पर शांति समिति की बैठक का किया आयोजन
