आई.टी.एस.काॅलेज में दो दिवसीय वार्षिककोत्सव का हुआ शुभारंभ

आई.टी.एस.काॅलेज में दो दिवसीय वार्षिककोत्सव का हुआ शुभारंभ’
ग्रेटर नोएडा के नाॅलेज पार्क स्थित आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज में वार्षिकोत्सव उद्घोष 2019 मनाया गया। कार्यक्रम में काॅलेज के विभिन्न ब्रांच के वि़द्यार्थियों ने रंगारग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। वि़द्यार्थियों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रो. एस.पी. ओझा, पूर्व कुलिपति सी.सीआई.टी.एस.काॅलेज में दो दिवसीय वार्षिककोत्सव का हुआ शुभारंभ’

 

.एस विश्वविद्यालय, मेरठ ने कहा कि सबसे ज्यादा भविष्य में विद्यार्थियों को शोध करने की जरूरत है। जिससे वैज्ञानिक क्षेत्र और इंजीनियरिंग क्षेत्र में बडे बदलाव किये जो सके। विशिष्ठ अतिथि कवि दीपक गुप्ता ने अपनी गुदगुदाती रचनाओं से सबको प्रफुल्लित कर दिया।
कार्यक्रम की शुरूआत विद्यार्थियों की परेड से हुई। शपथग्रहण के बाद शांति और समृद्धता के प्रतीक हवा में गुब्बारे छोडे गये। विद्यार्थियों के लिये दौड़, रस्साकसी, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर मेकिंग, म्यूजिक में ‘बैटल ऑफ़ बैंड्स’, फैशन शो आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। डी.जे नाइट पर भी विद्यार्थियों ने जमकर मस्ती की। इस अवसर पर काॅलेज के वाइस चेयरमैन सोहेल चड्ढा, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, डा. विकास सिंह, डीन एकेडमिक डा. गगन दीप अरोडा, डीन डा. संजय यादव और सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Share