यमुना प्राधिकरण ने बकायेदारों को भेजा अंतिम नोटिस

यमुना प्राधिकरण ने बकायेदारों को भेजा अंतिम नोटिस
यमुना  प्राधिकरण ने 28 बिल्डर और 13 एजुकेशनल सोसायटियों के आवंटियों को  अंतिम नोटिस भेजे हैं। प्राधिकरण का इन आवंटियों पर करीब 5 हजार करोड़ रुपये का बकाया है। प्राधिकरण ने नोटिस में कहा है कि 28 फरवरी तक बकाया जमा नहीं किया तो आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा।
बकाएदारों की सूची में बिल्डर थ्री सी होम, थ्री सी रेजिडेंसी, ग्रीनबे इंफ्रा, सुपरटेक टाउनशिप, सुपरटेक लिमिटेड, ओरीस डिवेलपर्स, सन वर्ल्ड और एटीएस रियलिटी शामिल हैं। इसके साथ ही प्राधिकरण कई बिल्डर और इंस्टिट्यूशल के आवंटियों के खिलाफ वसूली के लिए आरसी जारी करने जा रही है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा कि 28 बिल्डरों पर 4 हजार करोड़ और एजुकेशन सोसायटियों पर 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक बकाया है। बिल्डर और इंस्टिट्यूशनल के सभी आवंटियों को अंतिम नोटिस भेजे गए है। यदि बकाया जमा नहीं कराया तो आवंटन निरस्त करने और बकाया वसूली के लिए आरसी जारी करने की कार्रवाई की जाएगी।
Share