वन्य जीव संरक्षण एवं इको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बर्ड फेस्टिवल 2019 को विश्व वेटलैंड दिवस 2 फरवरी यानि आज मनाने का निर्णय लिया गया था। आज बर्ड फेस्टिवल का आयोजन ज़िले के धनौरी ठसराना वेटलैंड पर जेवर विधायक धीरेन्द्र ठाकुर की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्रों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों, बर्ड फीचर्स तथा ग्रामवासियों द्वारा बर्ड वाचिंग का कार्यक्रम किया गया। बर्ड वाचिंग कार्यक्रम में 1900 विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों को तथा 56 सारस राज्य पक्षी देखे गए। कार्यक्रम में लगभग 672 व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। उसके पश्चात पक्षियों के संबंध में लिखे श्लोगन लिखी रैली का आयोजन करते हुए धनौरी वेटलैंड पर पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में जेवर विधायक धीरेन्द्र ठाकुर, गौतमबुद्धनगर के मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, परियोजना निदेशक अवधेश यादव, आनंद आर्य एवं पर्यावरणविद रामवीर तंवर, यमुना प्राधिकरण के अधिकारी आनंद मोहन, पक्षी प्रेमियों, स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी पीके श्रीवास्तव ने प्रतिभाग करने वाले सभी अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को धनयवाद दिया गया।